Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC TRE : नव नियुक्त शिक्षकों से जुड़ा बड़ा अपडेट, अब नए तरीके से सर्टिफिकेट की जांच कराएगा शिक्षा विभाग

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 09:24 AM (IST)

    शिक्षा विभाग अब नए तरीके से सर्टिफिकेट की जांच कराने वाला है। वहीं बीपीएससी की तरफ से इस संबंध में कहा गया है कि यह सामान्य प्रक्रिया है। सभी नौकरी में संबंधित संस्थान से डिग्री और अन्य दस्तावेज के संबंध में पत्राचार होता है। बिहार सरकार अब सीधे यूनिवर्सिटी से अभ्यार्थियों की सूची मांगेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में नव नियुक्त शिक्षकों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग अब नए तरीके से सर्टिफिकेट की जांच कराने वाला है। जानकारी के मुताबिक, सरकार अब सीधे यूनिवर्सिटी से अभ्यार्थियों की सूची मांगेगी। इसके अलावा, यह भी पता चल चल रहा है कि अब नए तरीके से B.Ed और डीएलएड डिग्री की जांच कराई जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूलों में सेवा देने की तारीख तय

    वहीं, बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने इस संबंध में कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है। सभी नौकरी में संबंधित संस्थान से डिग्री और अन्य दस्तावेज के संबंध में पत्राचार होता है।

    निजी कंपनी भी इस प्रक्रिया को अपनाती है। गौरतलब है कि बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों (BPSC Teacher) को कब से स्कूलों में सेवा देना है, इसकी तारीख तय हो गई है। 

    पहले गांव में करना होगा काम

    इसके साथ, यह भी कन्फर्म है कि नए शिक्षकों में से कई को पहले गांव सेवा देना होगा। जानकारी के मुताबिक, सभी नवनियुक्त शिक्षक छह से दस नवंबर तक गांव के स्कूलों में काम करेंगे। इस संबंध में बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) की ओर से आदेश जारी किया गया था। 

    बता दें कि कौन से शिक्षक किस स्कूल में काम करेंगे, इसका फैसला जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग की तरफ से दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। शिक्षकों को छह नवंबर के बाद स्कूल का आवंटन फाइनल हो जाएगा।

    यह भी पढ़े- BPSC TRE : नवनियुक्त शिक्षकों कहां मिलेगी पोस्टिंग? सेवा देने की तारीख तय, KK Pathak के विभाग से फरमान जारी

    यह भी पढ़ें- BPSC Teacher Salary: बीपीएससी शिक्षकों को किस आधार पर मिलेगा वेतन? आसान भाषा में समझें यहां