Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC TRE 3 Date: शिक्षक भर्ती परीक्षा का टाइम टेबल जारी, नोट कर लें ये डेट; 88 हजार पदों पर होगी नियुक्ति

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 09:59 AM (IST)

    BPSC Teacher Recruitment Exam Third Phase बीपीएससी ने तीसरे चरण की भर्ती परीक्षा के लिए टाइम टेबल (BPSC TRE 3 Time Table) जारी कर दिया है। बीपीएससी की तरफ से बताया गया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3 Schedule) का आयोज 19 से 22 जुलाई के बीच किया जाएगा। परीक्षा (BPSC TRE 3 Latest Update) राज्य के जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएंगी।

    Hero Image
    बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका।

    जागरण संवाददाता, पटना। BPSC TRE 3 Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शुक्रवार को तृतीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (TRE 3) का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

    अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा (BPSC Teacher Recruitment Exam Third Phase) का आयोजन 19, 20 व 21 जुलाई को एकल पाली तथा 22 जुलाई को दो पालियों में राज्य के जिला मुख्यालयों में किया जाएगा। प्रश्न पत्र लीक होने के कारण तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके माध्यम से शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों (Primary School Teacher Job) में 28 हजार 26, मध्य विद्यालयों में 19 हजार 645, माध्यमिक विद्यालयों में 16 हजार 970 तथा उच्च माध्यमिक में 22 हजार 373 पदों पर नियुक्ति होनी है।

    इसके साथ शिक्षा विभाग के विशेष विद्यालयों में 65 तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में 210, कक्षा छह से 10 में 126 तथा उच्च माध्यमिक में 359 पदों पर नियुक्ति होगी। तृतीय चरण की परीक्षा से कुल 88 हजार 99 पदों पर नियुक्ति होनी है।

    एकल पाली में दोपहर 12:00 बजे से होगी परीक्षा

    19 जुलाई को एकल पाली में दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालयों के लिए गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय के लिए परीक्षा होगी।

    20 जुलाई को शिक्षा विभाग की कक्षा एक से पांच के लिए सामान्य, उर्दू व बांग्ला तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में सामान्य विषय के लिए परीक्षा होगी।

    21 जुलाई को शिक्षा विभाग के माध्यमिक (कक्षा नौ-10) विद्यालयों में हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान विषयों तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग में कक्षा छह से 10 के लिए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा विषयों की परीक्षा होगी।

    22 को उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए परीक्षा

    आयोग के अनुसार, 22 जुलाई को पहली पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक शिक्षा विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) विद्यालयों में सभी विषयों की परीक्षा होगी।

    वहीं, दूसरी पाली में दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में कक्षा छह से 10 के लिए कंप्यूटर एवं संगीत व कला विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।

    BPSC ने जारी किया औषधि निरीक्षक परीक्षा का परिणाम, बीसी-ईबीसी से कम रहा EWS का कटऑफ; कुंदन कुमार ने किया टॉप

    Paper Leak: बिहार में एक और पेपर लीक! BPSC की इस परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका पर जमकर हुआ हंगामा

    comedy show banner
    comedy show banner