BPSC ने जारी किया औषधि निरीक्षक परीक्षा का परिणाम, बीसी-ईबीसी से कम रहा EWS का कटऑफ; कुंदन कुमार ने किया टॉप
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने औषधि निरीक्षक परीक्षा का परिणाम (Drug Inspector Competition Exam Result) जारी कर दिया है। इस बार ईडब्ल्यूएस का कटऑफ बीसी और ईबीसी से कम रहा। अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 55 रिक्तियों के विरुद्ध 53 का परिणाम जारी किया गया है। इस परीक्ष में पहला स्थान कुंदन कुमार केसरी ने प्राप्त किया है।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने औषधि निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा (Drug Inspector Competition Exam) का अंतिम परीक्षाफल गुरुवार को जारी कर दिया। ईडब्ल्यूएस का कटऑफ बीसी और ईबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों से कम रहा है।
अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सामान्य श्रेणी पुरुष का 318 व महिला 310 कटऑफ रहा है। ईबीसी पुरुष व महिला का कटऑफ क्रमश: 311 व 292, बीसी का 300 व 298, ईडब्ल्यूएस का 287 व 280, एससी का 262 व 252 अंक रहा है।
53 रिक्तियों पर परिणाम जारी
55 रिक्तियों के विरुद्ध 53 का परिणाम जारी किया गया है। दृष्टि दिव्यांग व मूक बधिर के क्रमश: एक-एक पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण पद रिक्त रह गया।
कुंदन कुमार ने किया टॉप
पहला स्थान कुंदन कुमार केसरी ने प्राप्त किया है। अंक पत्र जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
आयोग के अनुसार, कुल 55 पदों के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार के लिए 147 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। 18 से 20 अप्रैल तक साक्षात्कार में 146 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मानक के अनुरूप आय प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण चार अभ्यर्थियों का रिजल्ट रद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Salary: ध्यान दें बिहार के शिक्षक! अगर ये काम नहीं किया तो कट जाएगी पूरी सैलरी, आ गया नया ऑर्डर