BPSC TRE 2.0 Result: अंतिम दिन प्राथमिक स्कूलों का परिणाम जारी, उर्दू में पुरुष से अधिक महिला का कटऑफ
बीपीएससी ने सभी श्रेणी के विद्यालयों में नियुक्ति के लिए शिक्षकों का परिणाम जारी कर दिया है। प्राथमिक उर्दू में सामान्य श्रेणी में पुरुष अभ्यर्थी से अधिक महिला का कटऑफ रहा है। पुरुष का 77 तो महिला का 79 कटऑफ है। अनुसूचित जाति पुरुष का 43 व महिला का 45 तथा बीसी पुरुष का 60 व महिलार का 39 कटऑफ रहा है।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बुधवार को सभी श्रेणी के विद्यालयों में नियुक्ति के लिए शिक्षकों का परिणाम जारी कर दिया है। अंतिम दिन प्राथमिक विद्यालयों के लिए सामान्य, उर्दू व बांग्ला विषय का परिणाम जारी किया गया।
सामान्य विषय में अनारक्षित श्रेणी के महिला और पुरुष दोनों का कटऑफ 89 अंक है। ईडब्ल्यूएस, एससी-एसटी पुरुष, ईबीसी, बीसी व बीसीएल में शामिल अभ्यर्थी का चयन सामान्य सीटों पर ही हो गया। एससी-एसटी महिला का कटऑफ 39 रहा तो दिव्यांग श्रेणी का 81 है।
बांग्ला में इतना रहा सामान्य श्रेणी पुरुष का कटऑफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।