Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC TRE 2.0 Result: अंतिम दिन प्राथमिक स्कूलों का परिणाम जारी, उर्दू में पुरुष से अधिक महिला का कटऑफ

    By Jai Shankar Bihari Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 10:04 AM (IST)

    बीपीएससी ने सभी श्रेणी के विद्यालयों में नियुक्ति के लिए शिक्षकों का परिणाम जारी कर दिया है। प्राथमिक उर्दू में सामान्य श्रेणी में पुरुष अभ्यर्थी से अधिक महिला का कटऑफ रहा है। पुरुष का 77 तो महिला का 79 कटऑफ है। अनुसूचित जाति पुरुष का 43 व महिला का 45 तथा बीसी पुरुष का 60 व महिलार का 39 कटऑफ रहा है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बुधवार को सभी श्रेणी के विद्यालयों में नियुक्ति के लिए शिक्षकों का परिणाम जारी कर दिया है। अंतिम दिन प्राथमिक विद्यालयों के लिए सामान्य, उर्दू व बांग्ला विषय का परिणाम जारी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान्य विषय में अनारक्षित श्रेणी के महिला और पुरुष दोनों का कटऑफ 89 अंक है। ईडब्ल्यूएस, एससी-एसटी पुरुष, ईबीसी, बीसी व बीसीएल में शामिल अभ्यर्थी का चयन सामान्य सीटों पर ही हो गया। एससी-एसटी महिला का कटऑफ 39 रहा तो दिव्यांग श्रेणी का 81 है।

    बांग्ला में इतना रहा सामान्य श्रेणी पुरुष का कटऑफ

    प्राथमिक उर्दू में सामान्य श्रेणी में पुरुष अभ्यर्थी से अधिक महिला का कटऑफ रहा है। पुरुष का 77 तो महिला का 79 कटऑफ है। अनुसूचित जाति पुरुष का 43 व महिला का 45 तथा बीसी पुरुष का 60 व महिलार का 39 कटऑफ रहा है। बांग्ला में सामान्य श्रेणी पुरुष का कटऑफ 92 रहा।

    वहीं, सामान्य महिला, ईडब्ल्यूएस, एसटी व बीसीएल में शामिल अभ्यर्थियों का चयन सामान्य सीटों पर ही हो गया। एससी पुरुष का 54 व महिला का 44, ईबीसी पुरुष का 62 व महिला का 40, बीसी पुरुष का 55 व महिला का 39 अंक कटआफ रहा।

    यह भी पढ़ें- 

    इस बार शहर या गांव? बिहार शिक्षक नियुक्ति में कहां के स्कूलों को मिलेगी प्राथमिकता

    Lalan Singh के इस्तीफे की खबरों पर विजय चौधरी ने दिया बड़ा अपडेट, Sushil Modi बोले- मैंने पहले ही कहा था...