BPSC TRE-2: जल्दी कीजिए..! शिक्षकों की 1.22 लाख सीटों के लिए 4.5 लाख अभ्यर्थी करा चुके रजिस्ट्रेशन; ये है Last Date
BPSC TRE 2 बिहार लोक सेवा आयोग की दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के लिए सोमवार की शाम तक चार लाख 50 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कर शुल्क जमा कर दिया है। बीपीएससी के सचिव ने बताया कि 15 से 17 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन तथा 25 नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, पटना। BPSC TRE-2 Registration बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के लिए सोमवार की शाम तक चार लाख 50 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कर शुल्क जमा कर दिया है। सचिव रविभूषण ने बताया कि बगैर विलंब शुल्क 14 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन स्वीकार किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 15 से 17 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन तथा 25 नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। पहले चरण की रिक्त सीटें और एससी-एसटी विद्यालयों की नियुक्तियों को समाहित करने पर दूसरे चरण में एक लाख 22 हजार 16 सीटों पर प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।
सचिव रविभूषण ने कहा कि रजिस्ट्रेशन, शुल्क व आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अभ्यर्थी सात से 10 दिसंबर तक प्रस्तावित परीक्षा में शामिल होंगे। आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है।
श्रेणी बदलते ही रिजल्ट रद्द
पटना। बीपीएससी ने सोमवार को सहायक अभियंता, असैनिक के पद पर चयनित मंगल कुमार का परिणाम रद्द कर दिया है। सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दावा के अनुसार वह सफल घोषित किए गए थे। जबकि वह धानुक जाति से आते हैं, जो अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि में है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के कटऑफ से कम अंक होने के कारण उन्हें मेधा सूची से बाहर कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।