BPSC Teacher News: गांधी मैदान में इस बार अलग तरह की व्यवस्था, नियुक्ति पत्र को लेकर पूरी जानकारी पढ़ें यहां
BPSC Teacher Appointment Letter बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। इसके लिए सभी अभ्यर्थी बहु ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, पटना। BPSC Teacher News:शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के एक दिन पहले शुक्रवार को प्रशासनिक इंतजामों का निरीक्षण करने प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि शुक्रवार को आइजी गरिमा मलिक, डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा व अन्य अधिकारियों के साथ गांधी मैदान पहुंचे।
बैठने की व्यवस्था, तकनीकी व्यवस्था, प्रोटोकाल, पार्किंग समेत सभी बिंदुओं पर समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का एक मानक प्रोटोकाल है, सभी अधिकारी उसका अक्षरश: अनुपालन करेंगे। डीएम-एसएसपी ने बताया कि तैयारी अंतिम चरण में है।
सफाई, शौचालय, पेयजल, प्रकाश, साइनेज, स्वास्थ्य, अस्थायी थाना, नियंत्रण कक्ष की स्थापना के साथ-साथ दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए नौ कोषांग क्रियाशील हैं।
सभी कोषांग तेजी से काम कर रहे हैं। गेट नंबर 10 से वाहन से आने वाले प्रवेश करेंगे तो चार एवं पांच नंबर गेट से पैदल आने वाले जाएंगे। मीडियाकर्मियों का प्रवेश 13 नंबर गेट से होगा।
गांधी मैदान में प्रवेश से पहले होगी जांच
गांधी मैदान में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा मैदान में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की जांच होगी। कार्यक्रम की ड्रोन के माध्यम से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
आयुक्त ने एनआसी के जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला आइटी मैनेजर व बेल्ट्रान के अधिकारियों के बीच सुदृढ़ समन्वय का निर्देश दिया ताकि त्रुटिहीन तकनीकी प्रबंधन रहे। निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा व अन्य पदाधिकारी भी थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।