Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: चिराग पासवान ने बढ़ाई CM नीतीश की मुश्किल, प्रशांत किशोर के समर्थन में कह दी ये बड़ी बात; गरमाई सियासत

    बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। वहीं दूसरी ओर NDA के सहयोगी दल के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी परीक्षा में धांधली को सही बताते हुए परीक्षा रद करने की बात कही है। उन्होंने प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर भी प्रतिक्रिया दी। वहीं प्रशांत किशोर ने भी चिराग को अपना दोस्त बताया है।

    By Jagran News Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 19 Jan 2025 12:29 PM (IST)
    Hero Image
    चिराग और प्रशांत किशोर बढ़ा सकते हैं सीएम नीतीश की मुश्किल

    डिजिटल डेस्क, पटना। Prashant Kishor on Chirag Paswan: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बिहार में छात्रों से शुरू हुआ आंदोलन नेताओं तक पहुंच गया। परीक्षा रद कराने की मांग को लेकर जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, उन्होंने 16 जनवरी को अपना अनशन समाप्त कर लिया। अब इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी परीक्षा रद करने का समर्थन किया, जिसके बाद प्रशांत किशोर ने उन्हें अपना दोस्त बताते हुए उनकी सराहना की।

    दोबारा परीक्षा होनी चाहिए : चिराग पासवान

    चिराग पासवान ने कहा किबी पीएससी द्वारा कुछ छात्रों की दोबारा परीक्षा कराई गई, जो गलत है। इस दौरान उन्होंने परीक्षा में हुई धांधली को भी सही बताया। उन्होंने कहा कि अगर परीक्षा में गड़बड़ी नहीं हुई होती तो दोबारा परीक्षा नहीं कराई जाती। कुछ सेंटर पर हुई परीक्षा को चिराग ने गलत परंपरा कहा।

    प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को बताया सही

    चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर किसी का अपनी बातों को रखने का अपना तरीका होता है। इस दौरान उन्होंने प्रशांत किशोर के अनशन के मुद्दे को सही बताया। साथ ही कहा कि बीपीएससी को इसकी जिम्मेदारी लेकर दोबारा परीक्षा करानी चाहिए।

    चिराग को प्रशांत किशोर ने बताया अपना मित्र

    जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि 'चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर का सपोर्ट किया ये महत्वपूर्ण नहीं है। चिराग पासवान ने बिहार के बच्चों का समर्थन किया है, इसके लिए उनका स्वागत किया जाना चाहिए।

    मैं हमेशा कहता हूं वे सुलझे हुए व्यक्ति और नेता हैं, मेरे मित्र हैं। थोड़े देर से सही पर उन्होंने बोला है तो चिराग जी का स्वागत कर रहे हैं।

    अभी तक विपक्ष बोल रहा था, लेकिन अब भारत सरकार में मंत्री और आपके सहयोगी दल के नेता बोल रहे हैं कि BPSC परीक्षा में धांधली हुई है और री-एग्जाम होना चाहिए। अब भाजपा और JDU के नेता इसका जवाब दें।

    कोर्ट ने कह दिया है, इसलिए जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ अन्याय हुआ है। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि ये केवल BPSC का मामला नहीं है, ये हर उस परीक्षा का मामला है, जिसमें धांधली होती रही है।'

    BPSC परीक्षा पर प्रशांत किशोर और चिराग पासवान एक साथ।

    धरने पर छात्र

    13 दिसंबर को आयोजित BPSC परीक्षा रद करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। शनिवार को बिहार दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गर्दनीबाग पहुंचकर छात्रों से मुलाकात की।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: 'इकरार और इनकार का खेल रहे राहुल-तेजस्वी', डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बयान से गरमाई सियासत

    Prashant Kishor: इधर तेजस्वी मीटिंग में बिजी उधर प्रशांत किशोर ने कर दिया खेला, RJD की बढ़ा दी टेंशन