BPSC Protest: परीक्षार्थियों के इस आरोप से भड़क सकता है बीपीएससी, मुख्य सचिव को लेकर कह दी बड़ी बात
BPSC Student Protest बीपीएससी अभ्यर्थियों ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बिहार लोक सेवा आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने 24 घंटे में सरकार के पक्ष से अवगत कराने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कोई सूचना नहीं मिली है। अभ्यर्थियों ने 26 केंद्रों पर गड़बड़ी की शिकायत की है और बीपीएससी को ईमेल के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।

जागरण संवाददाता, पटना। BPSC Student Protest: गर्दनीबाग धरना स्थल पर मंगलवार की शाम बीपीएससी अभ्यर्थियों ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि चौबीस घंटे में मुख्य सचिव ने मांगों पर सरकार के पक्ष से अवगत कराने का आश्वासन दिया था। चौबीस घंटे बीत चुके हैं। अभी तक मुख्य सचिव कार्यालय से किसी तरह की सूचना नहीं मिली है।
वहां से संपर्क भी नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि बापू परीक्षा परिसर सहित 26 केंद्रों पर गड़बड़ी शिकायत की गई है। बीपीएससी को भी ईमेल के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई है। आयोग के पदाधिकारी अभ्यर्थियों से ही प्रमाण मांगते हैं।
यदि अभ्यर्थियों के आरोप में सच्चाई नहीं है, तो आयोग इसका प्रमाण अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दे। सभी केंद्रों पर जब सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था थी तो उसका फुटेज भी होगा।
मुख्य सचिव संपर्क नहीं करेंगे तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी
दोपहर एक बजे के आसपास प्रसारित प्रश्नपत्र किस केंद्र का है। इसकी भी जानकारी आयोग ने सार्वजनिक नहीं की है। मुख्य सचिव के स्तर से बुधवार को संपर्क नहीं किया गया तो आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
एक नहीं, 20 से अधिक केंद्र की परीक्षा हुई रद
अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग हर बार कहता है कि एक केंद्र की परीक्षा पहले भी रद की गई है। लेकिन, वह केंद्र 500 अभ्यर्थियों का था। बापू परीक्षा परिसर में 18 हजार अभ्यर्थी हैं।
यह 20 से अधिक केंद्र के बराबर है। ऐसी स्थिति में एक केंद्र कहना तर्क संगत नहीं होगा। खुद जिला प्रशासन ने भी बीपीएससी को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि बापू परीक्षा परिसर का हल तल एक केंद्र के रूप में चिह्नित किया जाना चाहिए।
पीयू के छात्र आज निकालेंगे मशाल जुलूस
पटना कालेज में विभिन्न छात्र संगठनों ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि 70वीं बीपीएससी को रद कर पुनर्परीक्षा, लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, छात्र सोनू के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा आदि मांगों को लेकर एक जनवरी को संयुक्त रूप से मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
तीन जनवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। मौके पर अगिआंव विधायक सह इनौस राज्य सचिव शिव प्रकाश रंजन, कांग्रेस के प्रदेश कमेटी सदस्य सुशील कुमार, एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव, एआइएसएफ राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुधीर कुमार, डीवाईएफआइ के राज्य अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, आइसा के राज्य सचिव सबीर, यूथ कांग्रेस के विकास झा, सोशल जस्टिस आर्मी मोर्चा के गौतम आनंद, छात्र राजद के अमन आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।