Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC के 2035 पदों पर होगी भर्ती, 21581 कैंडिडेट देंगे मेन्स एग्जाम; देखें 70वीं Prelims का Cutoff

    बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं। सिर्फ एक अभ्यर्थी ने 120 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 100 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1181 है। 75 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 29 हजार 164 है। हाई कोर्ट में केस दाखिल करने वाले 13 अभ्यर्थियों में से तीन ने मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है।

    By Jai Shankar Bihari Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 24 Jan 2025 07:12 PM (IST)
    Hero Image
    सिर्फ 1 कैंडिडेट को 120 से ज्यादा नंबर, HC जाने वाले 13 छात्रों का क्या हुआ?

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले तीन लाख 28 हजार 990 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 38 प्रतिशत (1,25,542) ही निर्धारित क्वालीफाई अंक प्राप्त कर सके हैं। दो लाख तीन हजार 358 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक भी प्राप्त नहीं किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जानकारी आयोग के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 150 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 60 क्वालीफाई के लिए निर्धारित है, इस श्रेणी में 42 हजार 615 अभ्यर्थी इससे कम अंक प्राप्त किए हैं।

    पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए 54.75 अंक है, जिसे 27 हजार 691, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए 51 अंक, जिसे 27 हजार 55 तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला व दिव्यांग के लिए न्यूनतम अंक 48 निर्धारित है, जिसे एक लाख पांच हजार 997 प्राप्त नहीं कर सके हैं। कुल दो लाख तीन हजार 358 अभ्यर्थी अपनी-अपनी श्रेणी में निर्धारित न्यूनतम अहर्तांक प्राप्त नहीं कर सके हैं।

    सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार, किसी भी प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए सामान्य व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग पुरष के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए 34 प्रतिशत तथा सभी वर्ग की महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

    तीन परीक्षाओं से 91 अंक ही रहा कटऑफ:

    परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुछ अभ्यर्थी प्रश्न पत्र आसान होने की बात कर रहे थे, लेकिन 68वीं, 69वीं व 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का कटआफ 91 अंक के आसपास ही रहा है। तीनों परीक्षाओं में क्रमश: सामान्य श्रेणी के लिए कटऑफ 91, 91.67 व 91 अंक रहा है।

    वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 87.25, 86.67 व 83, अनुसूचित जाति का 79.25, 75 व 70.33, अनुसूचित जनजाति का 74, 79.33 व 65.33, अत्यंत पिछड़ा वर्ग का 86.50, 84.67 व 82 तथा पिछड़ा वर्ग का तीनों परीक्षाओं का कटऑफ क्रमश: 87.75, 88.67 व 84.67 अंक रहा है।

    सिर्फ एक अभ्यर्थी ने प्राप्त किया 120 से अधिक अंक:

    सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि 150 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा में सिर्फ एक अभ्यर्थी ही 120 से अधिक अंक प्राप्त कर सके हैं। 100 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1181, 90 से 100 के बीच अंक प्राप्त करने वालों की संख्या छह हजार 344 तथा 75 से 90 तक 29 हजार 164 अभ्यर्थियाें ने अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, 1409 अभ्यर्थियों ने निगेटिव अंक प्राप्त किए हैं।

    आधे से अधिक नहीं बता पाए श्रेयसी कहां से हैं विधायक:

    आयोग ने उन प्रश्नों के सही उत्तर देने वालों की संख्या भी बताया गया, जिन्हें काफी आसान बताया गया था। पेरिस ओलंपिक, 2024 में शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली विधायक कहां से निर्वाचित हुई हैं। इसका आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने गलत जवाब दिया है। सही जवाब जमुई से श्रेयसी सिंह है। तीन लाख 28 हजार 900 अभ्यर्थियों में से एक लाख 70 हजार 485 ने गलत विकल्प चुने या जवाब नहीं दिए।

    इसके साथ ही बिहार में विष्णुपद योजना के अंतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2024 के केंद्रीय बजट में किस केंद्र को प्रस्तावित किया गया है। इसका सही जवाब गया, एक लाख 49 हजार 973 अभ्यर्थियों ने गलत दिया या नहीं दिया। सिख तीर्थ स्थल तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब जिसे दूसरा सबसे पवित्र तख्त माना जाता है, कहां है। इसका 50 हजार 503 अभ्यर्थियों ने गलत जवाब दिया है।

    ये भी पढ़ें- BPSC 70th Prelims Result OUT: बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, 21581 अभ्यर्थी पास; यहां देखें