Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 70th Prelims Result OUT: बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, 21581 अभ्यर्थी पास; यहां देखें

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम (BPSC 70th Prelims Result) जारी कर दिया है। इसमें 21 हजार 581 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल में संभावित है। 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा के दौरान अव्यवस्था की स्थिति के कारण परीक्षा को रद कर दिया गया था।

    By Jai Shankar Bihari Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 23 Jan 2025 06:59 PM (IST)
    Hero Image
    बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, 21911 अभ्यर्थी पास

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने गुरुवार को एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम (BPSC 70th Prelims Result OUT) जारी कर दिया है। इसमें 21 हजार 581 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

    इसमें सामान्य में 9017, अनुसूचित जाति में 3295, अनुसूचित जनजाति में 211, पिछड़ा वर्ग में 2793, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 3515, पिछड़ा वर्ग महिला में 601, दिव्यांग में 561, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 2149 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग ने बताया कि 13 दिसंबर को 911 और चार जनवरी को 22 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में तीन लाख 28 हजार 990 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2035 पदों के लिए चार लाख 80 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

    यहां देखें रिजल्ट- https://bpsc.bihar.gov.in/

    अप्रैल में हो सकती है मुख्य परीक्षा

    प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे। मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल में संभावित है। 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा के दौरान अव्यवस्था की स्थिति के कारण परीक्षा को रद कर दिया गया था। वहां 12 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के लिए केंद्र बनाए गए थे।

    परीक्षा को रद कराने की मांग

    विभिन्न कारणों से 13 दिसंबर की परीक्षा को रद कर नए सिरे से प्रारंभिक परीक्षा कराने की मांग को लेकर 18 दिसंबर से कई अभ्यर्थी व शिक्षक गर्दनीबाग में धरना पर बैठे हैं।

    अभ्यर्थियों को अपना समर्थन देने के लिए गर्दनीबाग लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव, जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सहित विपक्ष के प्रमुख नेता पहुंच चुके हैं। कई अभ्यर्थियों ने दोबारा परीक्षा कराने के लिए हाईकोर्ट में भी अपील कर रखी है। इस पर 30 जनवरी को सुनवाई होनी है।