BPSC Exam Calendar: बीपीएससी ने जारी किया संभावित परीक्षा कैलेंडर, इन परीक्षाओं के परिणाम आने की यह है तारीख
Bpsc Possible Exam Calendar बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सोमवार को विभिन्न परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर जारी किया है। इसके तहत ऑडिटर के 373 पदों के लिए 16 सितंबर को अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के 38 पदों के लिए 15 सितंबर को मेंस का परिणाम आएगा। 67वीं बीपीएससी परीक्षा के मेंस का परिणाम 31 अगस्त को संभावित है।

जागरण संवाददाता, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सोमवार को विभिन्न परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर जारी किया है। इसके तहत आडिटर के 373 पदों के लिए 16 सितंबर को अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के 38 पदों के लिए 15 सितंबर को मेंस का परिणाम आएगा। 67वीं बीपीएससी परीक्षा के मेंस का परिणाम 31 अगस्त को संभावित है।
बीपीएससी परीक्षा के लिए 38 केंद्रों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी
जागरण संवाददाता, पटना: बीपीएससी की शिक्षक बहाली परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन चौकस है। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जो परीक्षा अवधि में कार्यरत रहेगा। अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि सभी 38 केंद्रों पर दंडाधिकारी और जोनल दंडाधिकारी एवं स्टैटिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
परिचितों की तलाश में जुटे अभ्यर्थी
पटना में करीब 28 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। राजधानी में भारी संख्या में बाहर से अभ्यर्थी के आने से आवासन की परेशानी संभावित है। ऑनलाइन होटल, लॉज और गेस्ट हाउस में कमरे नहीं मिल रहे हैं। लोग अपने दोस्त, रिश्तेदार और पहचान के लोगों का पता ले रहे हैं।
शहर में ट्रैफिक जाम में फंसने का खतरा राजधानी में ट्रैफिक जाम में अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने के लिए जल्द निकलना पड़ेगा। नेहरू मार्ग, अशोक राजपथ, दानापुर, खगौल और फुलवारीशरीफ इलाके में ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।