BPSC Exam: बायोमेट्रिक में समस्या के चलते नहीं लगी अटेंडेंस, परीक्षा नियंत्रक ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 37 जिलों के 912 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। 64.3% उपस्थिति दर्ज की गई। कुछ केंद् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को प्रदेश के 37 जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
इसमें कुछ जगहों से बायोमेट्रिक में तकनीकी समस्या के कारण उपस्थिति दर्ज नहीं होने की शिकायत भी मिली है, पर इसके लिए अभ्यर्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कुछ परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति (Biometric Attendance) दर्ज होने में समस्या आई है। ऐसे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर करा लिए गए हैं।
केंद्र अधीक्षक के माध्यम से उनकी उपस्थिति आयोग तक पहुंच जाएगी। जिन केंद्रों पर बायोमीट्रिक समस्या हुई, वहां अभ्यर्थियों की उपस्थिति प्रवेश पत्र पर दर्ज कर ली गई है। अभ्यर्थी दिग्भ्रमित न हों, बायोमेट्रिक न होने से इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
कैसा रही परीक्षा?
राज्य में BPSC परीक्षार्थियों की कुल उपस्थिति 64.3 प्रतिशत रही। पटना में 70 केंद्रों पर परीक्षा ली गई। परीक्षा के लिए कुल चार लाख 71 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
1298 पदों के लिए दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित परीक्षा में शामिल होने को तीन लाख 57 हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया। दो घंटे की परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे गए। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।
इधर, परीक्षा के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पटना पहुंचे। पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, मीठापुर बस स्टैंड और गांधी मैदान के आसपास अभ्यर्थियों और उनके स्वजन बड़ी संख्या में थे।
परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्ट वाच, कैलकुलेटर, व्हाइट फ्लूड, ब्लेड, इरेजर सहित किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक सामग्री पूरी तरह प्रतिबंधित रही।
सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न रहे मुश्किल विशेषज्ञों ने बताया कि इस बार का प्रश्न पत्र मध्यम से कठिन था। पिछले वर्ष के प्रश्नों और इस साल के सवालों में बड़ा परिवर्तन दिखा।
सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न वर्ष 2023, 2024, 2025 से पूछे गए। राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, बिहार, इतिहास के प्रश्न अवधारणात्मक रहे। इतिहास और बिहार में विशेष कर उन प्रश्नों को उठाया गया था, जिस पर अभ्यर्थी कम ध्यान देते हैं।
गणित के प्रश्नों का स्तर सामान्य था। विज्ञान के प्रश्न इंटरस्तरीय थे। जिन अभ्यर्थियों ने एनसीईआरटी, टेस्टबुक के साथ 2024 और 2025 के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का अध्ययन किया होगा, उनका परिणाम बेहतर हो सकता है।
यह भी पढ़ें- BPSC Exam: बिना किसी निष्कासन के पूरी हुई परीक्षा, छात्रों ने बताया कैसा रहा BPSC Question Paper

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।