Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Recruitment: रिजल्ट से है आपत्ति तो BPSC सुनेगा आपकी बात, इस पोर्टल पर करना होगा आवेदन; जानिए पूरी प्रक्रिया

    By Jai Shankar BihariEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 10:41 PM (IST)

    BPSC Teacher Recruitment बिहार लोक सेवा आयोग उन अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार मौका लेकर आया है जिन्हें अपने रिजल्ट से कुछ आपत्ति या शिकायत है। बीपीएससी ने अभ्यर्थियों की शिकायत लेने के लिए पोर्टल पर लिंक अपलोड करने का निर्णय लिया है। लिंक पर जाकर अभ्यर्थी को अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगी। ध्यान रहे कि ऑफलाइन आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

    Hero Image
    रिजल्ट से है आपत्ति तो BPSC सुनेगा आपकी बात, इस पोर्टल पर करना होगा आवेदन; जानिए पूरी प्रक्रिया

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Teacher Recruitment Result बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों से शिकायत व आपत्ति के लिए ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराने की जानकारी दी है।

    संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक नियुक्ति) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को परिणाम से संबंधित किसी तरह की शिकायत या आपत्ति है, तो वह शपथ पत्र के साथ अपनी बात आयोग के समक्ष रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि आपत्ति या शिकायत बगैर शपथ पत्र स्वीकार नहीं होगा। ऑफलाइन आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। अभ्यर्थी वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर अपने लॉग-इन आईडी से डैशबोर्ड में उपलब्ध लिंक के माध्यम से शिकायत व आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक अभ्यर्थियों के डैशबोर्ड में लिंक उपलब्ध होगा।

    1.20 लाख अध्यापकों की पोस्टिंग की तैयारी

    बिहार लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अध्यापकों की होने वाली पोस्टिंग में उत्क्रमित उच्च विद्यालयों को प्राथमिकता मिलेगी। नवनियुक्त अध्यापकों की पोस्टिंग राज्य स्तर से साफ्टवेयर के माध्यम से होगी। इसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली है। अध्यापकों की पोस्टिंग से जुड़ी तैयारियां जिलों में शुरू हो गयी है। इसके लिए शिक्षक की आवश्यकता वाले विद्यालय प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा चिह्नित किए जा रहे हैं।

    प्राथमिकता के आधार पर उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में रिक्त पदों पर विशेष ध्यान दिए जा रहे हैं। प्रखंड स्तर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों की पहचान की जा रही है। पोस्टिंग में एक शिक्षक वाले स्कूल भी प्राथमिकता में होंगे। पोस्टिंग को लेकर प्रखंड स्तर पर सभी प्रकार के विद्यालयों का अद्यतन पदस्थापन विवरणी तैयार हैं। इसमें वास्तविक छात्रोपस्थिति, वर्ग 1 से 5 के कार्यरत शिक्षकों की संख्या, वर्ग 6 से 8 के कार्यरत शिक्षकों की संख्या एवं वर्ग 11-12 के कार्यरत शिक्षकों की संख्या का ब्योरा भी तैयार है।

    ये भी पढ़ें- बिहार में शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण: BPSC ने जारी किया Exam Schedule, 1.10 लाख सीटों पर होगी नियुक्ति; जानें पूरी डिटेल

    ये भी पढ़ें- बिहार में शिक्षकों की दूसरे चरण की भर्ती कब होगी? BPSC ने नोटिफिकेशन जारी कर बताई ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा की तारीख