BPSC Exam Date: बीपीएससी सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा की तिथि जारी, यहां देखें टाइमटेबल
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक अभियंता (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) पदों के लिए लिखित परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। यह परीक्षा 17 18 और 19 जुलाई 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम में सामान्य अंग्रेजी हिंदी सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग विज्ञान जैसे विषय शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक अभियंता (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) के पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है।
यह परीक्षा विज्ञापन संख्या 29, 30 एवं 31/2025 के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। आयोग द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 17, 18 एवं 19 जुलाई को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी।
तिथि के अनुसार विषय विवरण
- 17 जुलाई: प्रथम पाली: सामान्य अंग्रेजी पेपर-1, द्वितीय पाली: सामान्य हिंदी पेपर-1
- 18 जुलाई: प्रथम पाली: सामान्य अध्ययन पेपर-तीन, द्वितीय पाली: सामान्य इंजीनियरिंग विज्ञान पेपर-चार
- 19 जुलाई: प्रथम पाली: सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- पेपर-पांच, द्वितीय पाली: सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर-छह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।