Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC News: बीपीएससी ने निकाली एक और बंपर भर्ती, 1964 पदों पर होगी नियुक्ति; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Fri, 20 Sep 2024 07:30 PM (IST)

    BPSC Sarkari Naukri News बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 1964 से अधिक पदों के लिए आयोजित की जाएगी। अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बताया कि आयोग को 17 विभागों से 1929 पदों की अधियाचना प्राप्त हुई है जबकि दो अन्य विभागों ने 35 पदों की जानकारी दी है। आवेदन की प्रकिया अगले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।

    Hero Image
    बीपीएससी ने निकाली एक और बंपर भर्ती ।

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 1964 से अधिक पदों के लिए आयोजित की जाएगी।

    अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि आयोग को शुक्रवार की दोपहर तक 17 विभागों से 1929 पदों की अधियाचना प्राप्त हो गई है, दो अन्य विभागों के 35 पदों की जानकारी दी गई है।

    अगले सप्ताह से आवेदन की प्रक्रिया

    आवेदन की प्रकिया अगले सप्ताह प्रारंभ होने की संभावना है। इधर, के वर्षों में इतनी संख्या में आयोग को अधियाचना प्राप्त नहीं हुई थी। पदों की संख्या कुछ विभागों से मिली अधियाचना प्राप्त होने पर बढ़ भी सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि परीक्षा पैटर्न 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अनुरूप ही होगी। इस बार रिक्ति अधिक होने के कारण अभ्यर्थियों की संख्या भी रिकार्ड स्तर पर होने की संभावना है। जिसे देखते हुए एक से अधिक तिथि या पाली में प्रारंभिक परीक्षा संचालित की जा सकती है।

    एक से अधिक पाली या तिथि में परीक्षा संचालित किए जाने की स्थिति में नामलाइजेशन विधि से परिणाम जारी किया जाएगा। मुख्य परीक्षा की मेधा सूची बेहतर परसेंटाइल के आधार पर जारी की जाएगी।

    क्या है नॉर्मलाइजेशन विधि?

    पटना विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के डॉ. अशोक कुमार झा ने बताया कि जब एक ही परीक्षा अलग-अलग प्रश्न पत्रों से आयोजित की जाती है तो, उसका परिणाम नॉर्मलाइजेशन विधि से जारी किया जाता है।

    अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर एक ही परीक्षा कई पाली और तिथि में आयोजित करना आयोग की मजबूरी हो जाती है।

    नॉर्मलाइजेशन विधि में एक प्रश्न पत्र में शामिल सभी विद्यार्थियों में से अधिकतम अंक को 100 परसेंटाल मान लिया जाता है। इसके बाद घटते हुए क्रम में परसेंटाइल जारी किया जाता है।

    जेईई मेन, यूजीसी नेट, एसएससी सहित कई प्रवेश व प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम में नार्मलाइजेशन विधि का उपयोग किया जाता है। यह पूरी तरह से प्रमाणिक और विज्ञानिक पद्धति पर आधारित है।

    एक से अधिक प्रश्न पत्र से भी हो सकती है परीक्षा

    आयोग अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन एक से अधिक प्रश्न पत्रों से भी किए जा सकते हैं। एक तिथि के लिए तीन या अधिक प्रश्न पत्र सेट कराए जाएंगे।

    आवश्यकता पड़ी तो एक पाली की परीक्षा में ही एक से अधिक प्रश्नों का उपयोग किया जा सकता है। इसपर निर्भर अंतिम समय में परिस्थितियों को देखते हुए लिया जाएगा।

    कब आयोजित होगी प्रारंभिक परीक्षा

    प्रारंभिक परीक्षा नवंबर तीसरे या चौथे सप्ताह तथा मुख्य परीक्षा फरवरी या मार्च में आयोजित की जाएगी। अगले साल अगस्त या सितंबर तक अंतिम परिणाम की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

    प्रारंभिक परीक्षा में एक-एक अंक के 150 प्रश्न होंगे। गलत जवाब देने पर एक-तिहाई अंक कम कर दिया जाएगा। चयन सूची मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंक के आधार पर जारी की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Bihar Sarkari Naukri: बिहार के कॉलेजों में प्राधानाचार्य बनने का सुनहरा मौका, इतने पदों पर होगी नियुक्ति

    भारत में नौकरी से क्यों खुश नहीं हैं कर्मचारी? आधे से अधिक लोग छोड़ना चाहते हैं जॉब; रिपोर्ट में बताई गई वजह

    comedy show banner
    comedy show banner