Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 64th Exam Result: बीपीएससी 64वीं का रिजल्‍ट जारी, ओमप्रकाश बने टॉपर; Result का डायरेक्‍ट लिंक यहां पाएं

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jun 2021 07:49 PM (IST)

    BPSC 64th Exam Final Result बिहार लोक सेवा आयोग लंबी प्रतीक्षा के बाद आज बीपीएससी 64वीं परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। यह रिजल्‍ट जारी किए जाने की अधिकृत घोषणा आयोग की ओर से कर दी गई है।

    Hero Image
    बीपीएससी ने जारी कर दिया है रिजल्‍ट। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, नलिनी रंजन। BPSC 64th Exam Final Result: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने बीपीएससी 64वीं परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा से राज्य को 1465 सीटों के बदले 1454 अधिकारी मिले हैं। बिहार प्रशासनिक सेवा के अनुमंडल पदाधिकारी व वरीय उप समाहर्ता के 28, बिहार पुलिस सेवा के 40, वाणिज्य कर पदाधिकारी 10, बिहार कारा सेवा के काराधीक्षक दो, आपूर्ति निरीक्षक 223, राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष 571, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सात, प्रखंड पंचायत पदाधिकारी के 133 पद पर नियुक्ति की गई है। यहां आप विस्‍तृत रिजल्‍ट देखने का तरीका जान पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे नंबर पर विद्यसागर, तीसरे नंबर पर अनुराग

    इस परीक्षा में ओम प्रकाश गुप्‍ता टॉपर रहे हैं। उन्‍हें बिहार प्रशासनिक सेवा संवर्ग मिलेगा। विद्यासागर, अनुराग आनंद, विशाल, शशांक बर्नवाल, अजीत कुमार, आलोक कुमार, निखिल कुमार, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी और दीपक कुमार क्रमश: पहले से दसवें स्‍थान तक रहे हैं। विस्‍तृत परिणाम की जानकारी के लिए लिंक आपको इसी खबर में मिलेगा। टॉप टेन में कोई महिला नहीं है।

    पटना के ऑटो वाले का बेटा बनेगा अफसर, बीपीएससी टॉपरों की कहानी यहां देखें

    पौने पांच लाख युवाओं ने किया था आवेदन

    आयोग के परीक्षा नियंत्रक सह संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 24 विभागों के लिए 1465 पदों पर नियुक्ति के लिए 4,71,581 आवेदन आए थे। इसके लिए पीटी परीक्षा 16 दिसंबर 2018 को आयोजित किया गया। इसमें 2,95,444 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 19,109 सफल हुए। मुख्य परीक्षा के लिए 18,534 ने फार्म भरा। इसके लिए जुलाई 2019 में परीक्षा आयोजित हुई। इसमें 15,841 शामिल हुए। मुख्य परीक्षा में 3,799 सफल हुए। इसका साक्षात्कार 10 फरवरी 2021 तक कराया गया। इस परीक्षा में 38 दिव्यांग सहित 43 उम्मीदवारों का मेडिकल कराया गया। इसके बाद फाइनल परीक्षा में 1,454 सफल हुए। अब तक का यह सबसे अधिक सीट रहा है।

    अलग-अलग वर्ग के कट ऑफ में अधिक अंतर नहीं

    आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ मार्क्स 535, सामान्य महिला के लिए 513, एससी 490, एससी महिला 490, एसटी 514, एससी महिला 513, ईबीसी 516, इबीसी महिला 495, पिछड़ा वर्ग 535, पिछड़ा महिला 511 कटऑफ मार्क्स पर सफल हुए।

    चार साल के बाद मुकाम पर भर्ती प्रक्रिया, यहां मिलेगा लिंक

    यह भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2017 में शुरू हुई थी, जो करीब चार साल बाद मुकाम पर पहुंचने वाली है। पिछले साल कोरोना के रूप में नई और खतरनाक महामारी सामने आने के बाद इसके साक्षात्‍कार में विलंब हुआ तो इस साल दूसरी लहर के खतरनाक रूप अख्तियार करने के कारण रिजल्‍ट जारी होने में विलंब हुआ। बिहार लोक सेवा आयोग इस परीक्षा का रिजल्‍ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट (http://www.bpsc.bih.nic.in/) पर जारी किया है। रिजल्‍ट पेज पर सीधे पहुंचने के लिए यहां (BPSC 64th Result) क्लिक करें। इस खबर को अपडेट करते हुए हम टॉपरों की जानकारी के अलावा अन्‍य विश्‍लेषणात्‍मक जानकारियां भी देंगे।

    परीक्षा के रिजल्‍ट में देरी के लिए रहीं कई वजहें

    बीपीएससी 64वीं संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए साक्षात्‍कार इसी साल फरवरी महीने तक आयोजित किया गया। कोरोना महामारी के बीच अभ्‍यर्थियों को थोड़ी-थोड़ी संख्‍या में शामिल करते हुए साक्षात्‍कार की प्रक्रिया पूरी की गई। इसी बीच दिव्‍यांग कोटि के कुछ अभ्‍यर्थियों के प्रमाणपत्र पर पेंच फंसने के बाद उनकी मेडिकल जांच कराई गई। इस परीक्षा का रिजल्‍ट जारी होने में देरी को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर थी। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव सहित कई नेताओं ने यह मसला उठाया था।