BPSC Bharti 2025: अनुकंपा पर होगी 6421 शिक्षकों की नियुक्ति, जून अंत तक पूरी होगी ट्रांसफर प्रक्रिया
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बीपीएससी के माध्यम से दिव्यांग छात्रों के लिए 7000 से अधिक विशेष शिक्षकों की नियुक्ति जल्द होगी। अनुकंपा के आधार पर 6421 शिक्षकों की नियुक्ति भी शुरू होगी। जून अंत तक शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी होगी। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए सात हजार से अधिक विशेष शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द आरंभ होगी। यह राज्य सरकार की समावेशी और संवेदनशील शिक्षा नीति का प्रत्यक्ष प्रमाण है, जिसका उद्देश्य हर वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कराना है।
इसके अतिरिक्त, अनुकंपा के आधार पर भी 6,421 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी प्रारंभ होगी। बुधवार को उन्होंने यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत में दी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जून के अंत तक शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली जाएगी। जिन शिक्षकों के स्थानातंरण संबंधी आवेदनों पर अभी विचार नहीं हुआ है, उनके स्थानातंरण पर भी समीक्षा उपरांत विचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के स्थानातंरण में संतुलन का भी ध्यान रखा जा रहा है, ताकि बच्चों की पढ़ाई किसी प्रकार से बाधित नहीं हो। बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार की मॉनीटरिंग बढ़ायी जा रही है। इसके लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।