32nd Bihar Judicial Service Application: बढ़ गई बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा में आवेदन की तारीख
BPSC 32nd Bihar Judicial Service Application Date Extended 32वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन नहीं भरा है वे अब लेट फीस के साथ दिनांक 31 अक्टूबर 2023 से 2 नवंबर 2023 तक आवेदन भर सकते हैं। 154 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है।

डिजिटल डेस्क,पटना। 32वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के वैसे अभ्यर्थी, जिन्होंने अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन नहीं भरा है, वे अब लेट फीस के साथ दिनांक 31 अक्टूबर 2023 से 2 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। सोमवार को बीपीएससी ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है।
लेट फीस के साथ आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बैंक ड्रॉफ्ट बनवाकर सचिव, बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के पटना स्थित आयोग कार्यालय में जमा कराना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी 31 अक्टूबर 2023 से 2 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
वहीं, बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से लेट फीस का भुगतान न करने की स्थिति में अभ्यर्थी का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। 154 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है।
ये है लेट फीस
सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए लेट फीस 750 रुपये निर्धारित की गई है। वहीं, पूर्व में आवेदन शुल्क 750 रुपये था, जो अब विलम्ब से आवेदन करने पर बढ़कर कुल 1500 रुपये देय होगा।
वहीं, बिहार के एससी/एसटी, बिहार के स्थायी निवासी सभी (आरक्षित और अनारक्षित वर्ग) की महिला अभ्यर्थी एवं 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थी 200 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। इन्हें पूर्व का आवेदन शुल्क 200 रुपये और विलम्ब शुल्क के साथ कुल 400 रुपये देने होंगे। इसके अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों को 750 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ कुल 1500 रुपये देने होंगे।
आयोग ने अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर पूर्व में जारी विज्ञापन व दिशा-निर्देश को देखने की सलाह दी है। बता दें कि 3 अक्टूबर 2023 को आयोग ने विज्ञापन जारी किया था। इसकी शेष शर्तें यथावत रहेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।