प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- हिंदुओं के साथ मुसलमानों के एकजुट होने से BJP की हार तय
प्रशांत किशोर ने कहा कि मुस्लिम समाज अब तक लालटेन का तेल बनकर जलता रहा है लेकिन अब लालटेन की रौशनी बुझने वाली है। उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम समाज हमारे साथ आ जाए तो हम अगले दो साल में पूरे देश की राजनीति की दिशा बिहार की ओर कर देंगे।

डिजिटल न्यूज, पटना। पटना के हज भवन में आयोजित बिहार बदलाव कांफ्रेंस में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में बिहार भर से 3000 से अधिक मुस्लिम बुद्धिजीवी शामिल हुए।
प्रशांत किशोर ने कहा कि मुस्लिम समाज अब तक लालटेन का तेल बनकर जलता रहा है, लेकिन अब लालटेन की रौशनी बुझने वाली है। उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम समाज हमारे साथ आ जाए तो हम अगले दो साल में पूरे देश की राजनीति की दिशा बिहार की ओर कर देंगे।
साथ ही कहा कि देश के 50% से अधिक हिंदू भाजपा के खिलाफ हैं, और अगर उनमें से 20% भी मुस्लिम समाज के साथ आ जाएं तो हमारी लड़ाई जीती हुई समझिए। उन्होंने इंडिया अलायंस को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर वे मुस्लिमों को उचित भागीदारी देते हैं तो हम उनके खिलाफ हिंदू उम्मीदवार उतारेंगे।
कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, चुनाव अभियान समिति के संयोजक किशोर कुमार मुन्ना ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।