Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने राजद को घेरा, सुशील मोदी बोले- RJD बताए झारखंड में पिछड़ों को आरक्षण दिए बिना क्यों हुए पंचायत चुनाव

    By Raman ShuklaEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 09:00 PM (IST)

    Bihar राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि झारखंड में राजद के समर्थन से चलने वाली झामुमो सरकार जब पंचायत-निकाय चुनावों में पिछड़ों को आरक्षण देने और जातीय जनगणना कराने से कतरा रही है तब तेजस्वी यादव बताएं कि उनकी पार्टी सरकार के साथ क्यों है?

    Hero Image
    राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि झारखंड में राजद के समर्थन से चलने वाली झामुमो सरकार को घेरा।

    पटना, राज्य ब्यूरोराज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि झारखंड में राजद के समर्थन से चलने वाली झामुमो सरकार जब पंचायत-निकाय चुनावों में पिछड़ों को आरक्षण देने और जातीय जनगणना कराने से कतरा रही है, तब तेजस्वी यादव बताएं कि उनकी पार्टी सरकार के साथ क्यों है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में पिछड़ी जातियों को बिना आरक्षण दिए पंचायत चुनाव कराए गए और इसी तरह नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी है। देश के अन्य राज्यों ने पिछड़ों को आरक्षण देकर निकाय चुनाव कराए, तब झारखंड में पिछड़ों के साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है?

    'जातीय जनगणना से क्‍यों भाग रही सोरेन सरकार' 

    उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के समर्थन से जातीय जनगणना कराने का निर्णय हुआ और यह काम शुरू भी हुआ, लेकिन झारखंड में जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई जा रही है? जब झामुमो जातीय जनगणना के पक्ष में है और उसके प्रतिनिधि भी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से भेंट करने वाले सर्वदलीय शिष्टमंडल में शामिल थे, तब सोरेन सरकार जातीय जनगणना से क्यों भाग रही है? उन्होंने कहा कि राजद अलग झारखंड राज्य के गठन का प्रबल विरोधी था और लालू प्रसाद ने धमकी दी थी कि बिहार का बंटवारा उनकी लाश पर होगा। आज वे किस मुंह से झारखंड के हितैषी बन रहे हैं?

    कानून-व्यवस्था बहाल रखने में महागठबंधन सरकार विफल : तारकिशोर

    पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। कांटी के पोठिया में छाई उठाव में ली जा रही रंगदारी के खिलाफ धरना दे रहे लोगों पर सत्ता संरक्षित अपराधियों ने गोलीबारी कर एक युवक की हत्या कर दी। दो दिन पहले गोपालगंज के फुलगुनी पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कानून व्यवस्था को बहाल रखना महागठबंधन सरकार के बूते के बाहर की चीज हो गई है।

    तारकिशोर ने कहा कि कांटी के पोठिया में हुई हत्या के मामले में राज्य सरकार के आइटी मंत्री इसराइल मंसूरी पर भी आरोप लग रहा है। क्या मुख्यमंत्री अब भी कहेंगे कि बिहार में गुंडाराज का आगाज नहीं हुआ है? जब सत्ता संरक्षण में अपराध होगा, तो उसे कौन रोकेगा?