Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंतल कृष्‍ण BJP में शामिल, सम्राट चौधरी बोले- बिहारी अस्मिता के लिए 'नीतीश मुक्त' बिहार बनाएगी भाजपा

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 03:43 PM (IST)

    Kuntal Krishna Joins BJP In Patna सोमवार को पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में सदस्यता ग्रहण समारोह के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ कठपुतली मुख्यमंत्री बन कर रह गए हैं। 2025 में जदयू का का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।

    Hero Image
    प्रदेश भाजपा कार्यालय के अटल सभागार में मिलन समारोह के बाद पत्रकारों को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी। जागरण

    राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) किसी के नहीं है। 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (JDU) का खाता नहीं खुलने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में आयोजित मिलन व सदस्यता ग्रहण समारोह में सम्राट चौधरी मे सीएम नीतीश पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ कठपुतली मुख्यमंत्री बन कर रह गए हैं।

    2025 में खत्म हो जाएगी JDU- सम्राट चौधरी

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस सपने को लेकर नीतीश कुमार एनडीए से अलग हुए, उसका अधिकार भी जदयू ने उनसे छीन लिया। बिहारी अस्मिता की रक्षा के लिए भाजपा नीतीश मुक्त बिहार बनाएगी। 2024 में जदयू आंशिक रूप से और 2025 में पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगी।

    सैंकड़ों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

    सम्राट चौधरी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में शीला सिंह कुशवाहा, कुंतल कृष्ण, कौशल वर्मा, अमित सिंह, अमरेंद्र कुमार, प्रसून कुमार उर्फ टि‍ंकू समेत सैकड़ों सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। सभी नवागन्तुकों का पार्टी में उन्होंने हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत किया।

    प्रधानमंत्री के काम से प्रभावित हो रहे लोग- बिहार BJP चीफ

    चौधरी ने कहा कि भाजपा सर्व समाज को एक साथ लेकर आगे बढ़ने का कार्य करती है और जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर्व समाज के लिए एवं हर वर्ग का ध्यान रखते हुए कार्य किया है। इससे प्रभावित होकर सभी ने भाजपा का दामन थामा हैं।