Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष बोले- पीएम मोदी को दरभंगा आने से रोकने के लिए एम्स के शिलान्यास में अड़ंगा डाल रहे नीतीश

    By Raman ShuklaEdited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 13 Jan 2023 11:00 PM (IST)

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दरभंगा में बनने वाले एम्स में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अपनी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bihar News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल

    पटना, राज्य ब्यूरो: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दरभंगा में बनने वाले एम्स में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अपनी समाधान यात्रा के क्रम में दरभंगा पहुंचे नीतीश ने एक बार फिर से एम्स को लेकर व्यवधान डाला है। उन्‍होंने कहा कि एम्स का शिलान्यास करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दरभंगा आने से रोकने के लिए नीतीश कुमार ने यह व्यवधान पैदा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जायसवाल ने कहा कि दरभंगा मेडिकल कालेज परिसर में एम्स बनाने को लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थीं। राजस्व और भूमि सुधार विभाग के दरभंगा सदर अंचल के वार्ड नं0-28 की 34.4072 हेक्टेयर, वार्ड नं0-29 की 22.6367 हेक्टेयर तथा वार्ड न0-30 की 13.7197 हेक्टेयर यानी कुल रकबा - 70.7636 हेक्टेयर या 174.8600 एकड़ भूमि और बहादुरपुर अंचल के मौजा- बलभद्रपुर, थाना नं0-534 की रकबा 25.1600 एकड़ भूमि सम्पूर्ण रकबा का योग 200.02 एकड़ भूमि सभी संरचना सहित ( दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय के लिए अर्जित है ), एम्स स्वरूप संस्थान की स्थापना के लिए भारत सरकार को मुफ्त में हस्तान्तरण की मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।

    'नीतीश नहीं चाहते  कि दरभंगा में जल्द एम्स बने'

    अब मुख्यमंत्री एक बार फिर से एम्स के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज से बाहर जमीन देने की बात कर रहे हैं। जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि दरभंगा में जल्दी एम्स का निर्माण हो। उन्होंने कहा कि छह वर्ष बीत गए, लेकिन जमीन के कारण एम्स का निर्माण नहीं हो पाया, जबकि इसी समय का पंजाब के भठिंडा, छत्तीसगढ़ के विलासपुर और असम के गुवाहाटी का एम्स लगभग बनकर तैयार हो गए। उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स के लिए राशि का आवंटन किए दो साल गुजर चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के विकास विरोध रवैये से एम्स का निर्माण कार्य अधर में है।

    भाजयुमो करेगा शिक्षा मंत्री का विरोध

    जायसवाल ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान पर भी राजद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जिस तरह उनके बयान के साथ खड़े हैं, उससे साफ है कि यह बयान शिक्षा मंत्री के मुंह से अचानक नहीं निकला है, बल्कि हिंदुओं का अपमान करना राजद के एजेंडे में शामिल है। सुनियोजित प्रयोग के तहत राजद भगवान राम का अपमान कर रही है।

    उन्होंने कहा कि मां सीता की जन्मस्थली से भगवान श्रीराम का अपमान बिहार कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि भाजपा शिक्षा मंत्री के बयान पर राजनीति नहीं करना चाहती थी, लेकिन राजद के अध्यक्ष ने यह साबित कर दिया कि बिहार में जिस तरह मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और हिंदुओं का अपमान किया जा रहा वह राजद का एजेंडा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के बयान के खिलाफ भाजयुमो सभी जिला मुख्यालयों में शिक्षा मंत्री का पुतला जलाकर विरोध करेगा।

    यह भी पढ़ें- चौसा की घटना के खिलाफ मौन व्रत पर बैठे केंद्रीय राज्‍य मंत्री, अश्विनी चौबे से मुलाकात कर लौटे सुशील मोदी