Bihar Politics: 'BJP से इस्तीफा दे दूंगा...', बेटे को VIP से टिकट मिलने पर नेताजी के बड़बोलेपन पर भाजपा का बड़ा एक्शन
Bihar Political news in Hindi गोपालगंज सीट से वीआईपी उम्मीदवार प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान के समर्थन में प्रचार करने पर भाजपा ने पार्टी नेता सुदामा मांझी को नोटिस जारी किया है। बता दें कि चंचल पासवान सुदामा मांझी के बेटे हैं और सुदामा पासवान भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष हैं। भाजपा ने सुदामा मांझी से स्पष्टीकरण मांगते हुए नोटिस जारी किया है।
ऑनलाइन डेस्क, पटना। हाल ही में महागठबंधन में शामिल हुई वीआईपी ने गोपालगंज सीट पर भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष सुदामा मांझी के बेटे प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को टिकट दिया है।
टिकट मिलने के बाद ई. सुदामा मांझी ने कहा था कि वह अपने बेटे के पक्ष में खुलकर प्रचार करेंगे और जनता से समर्थन की अपील करेंगे। सुदामा मांझी ने कहा था कि जरूरत पड़ेगी तो भाजपा से त्यागपत्र भी दे दूंगा।
सुदामा मांझी का बेटे चंचल पासवान के पक्ष में प्रचार का वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद भाजपा ने मामले का संज्ञान लिया है। भाजपा ने सुदामा मांझी से स्पष्टीकरण मांगते हुए नोटिस जारी किया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा सुदामा पासवान को जारी नोटिस में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर आपका (सुदामा पासवान) महागठबंधन प्रत्याशी चंचल पासवन के साथ फोटो वायरल हो रही है। सूचना है कि आप महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन भी मांग रहे हैं। यह कहीं से भी पार्टी हित में नहीं है। यह गठबंधन की मर्यादा के खिलाफ है।
बता दें कि एनडीए समर्थित जदयू की ओर से डॉ. आलोक कुमार सुमन को प्रत्याशी घोषित किया गया है। डॉ. आलोक भी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच, वीआईपी की तरफ से चंचल पासवान को प्रत्याशी बनाए जाने और सुदामा पासवान के बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।