Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: 'लालू को इतने बच्चे पैदा... ', नीतीश कुमार के बयान से मचेगा घमासान; मुसलमानों को भी दिया संदेश

    Bihar Politics बिहार के कटिहार में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। यहां वह लालू यादव को लेकर व्यक्तिगत भी हो गए। उन्होंने मुसलमानों को भी संदेश दे दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ हमारा नाता 1995 से ही है। उन्होंने कहा कि हमलोग मुसलमानों के लिए बहुत काम किए हैं।

    By Madhbendra Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 20 Apr 2024 03:16 PM (IST)
    Hero Image
    नीतीश कुमार ने लालू यादव पर बोला हमला (जागरण)

    जागरण संवाददाता, कटिहार। Bihar News: बिहार में अब दूसरे चरण के मतदान के लिए  नेताओं ने जोर आजमाइश लगानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज कटिहार के डुमरिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने एक बार फिर से लालू परिवार पर जमकर हमला बोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू यादव बहुत बच्चा पैदा कर लिए: नीतीश कुमार

    कटिहार के डुमरिया में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने बहुत बच्चे पैदा कर दिए, इतना नहीं करना चाहिए। इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए था।

    पति-पत्नी की सरकार ने 15 साल में बिहार को गर्त में धकेला: नीतीश कुमार

    नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि पति-पत्नी की सरकार ने 15 साल में बिहार को गर्त में धकेला। मुसलमान को भी कुछ नहीं दिया। भाजपा के साथ हमारा रिश्ता 1995 से ही है। 10 लाख नौकरी 2020 में शुरू सात निश्चय 2 का हिस्सा है। तेजस्वी यादव हमारे ही काम का क्रेडिट ले रहे। हर जगह झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं।

    नीतीश कुमार बोले- बेटों के बाद बेटियों को लिया निशाने पर

    नीतीश कुमार ने कहा कि पहले अपने दो बेटों को लालू ने राजनीति में आगे बढ़ाने का काम किया। अब दो बेटियों को राजनीति में आगे लाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया। मुसलमानों का वोट लेने के लिए ठगने का काम जरूर किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाने के लिए लोग एनडीए प्रत्याशी को जिताने का काम करें।

    कटिहार में कब होगा चुनाव (Katihar Voting Date)

    कटिहार में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होने वाला है। इस सीट से कांग्रेस के तारिक अनवर तो जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी मैदान में हैं।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार में प्रचार के दौरान इन उम्मीदवारों की हुई थी हत्या, बड़ी लंबी है लिस्ट; पढ़ें सभी के नाम

    UPSC Result 2023: सिविल सेवा में हिंदी माध्यम वाले छात्र क्यों पिछड़ रहे? ये वजह आ रही सामने; पढ़ें एक्सपर्ट की राय