Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'हिना शहाब बनीं अवध बिहारी की राह का रोड़ा...', BJP ने फिर लालू यादव को घेरा

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 10:00 PM (IST)

    बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राजद ने पहले बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को सिवान से टिकट देने का आश्वासन दिया। मगर 23 में से 22 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया तो सिवान को रोक लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि राजद की स्थिति दुविधा में दोनों गए माया मिली ना राम जैसी हो गई है।

    Hero Image
    'हिना शहाब बनीं अवध बिहारी की राह का रोड़ा...', BJP ने फिर लालू यादव को घेरा (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि राजद की स्थिति "दुविधा में दोनों गए माया मिली ना राम" जैसी हो गई है। सिवान लोकसभा सीट इसका जीता-जागता उदाहरण है।

    उन्होंने कहा कि सिवान में राजद तय नहीं कर पा रहा कि टिकट किसे दें। प्रभाकर मिश्र ने राजद पर तुष्टीकरण का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण के लिए राजद अपनों की राजनीतिक हत्या कर रहा है। सिवान में जो कुछ हो रहा, वह बड़ी ही निराशाजनक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अवध बिहारी को टिकट देने का आश्वासन दिया'

    बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पहले बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को सिवान से टिकट देने का आश्वासन दिया गया।

    '23 में से 22 सीटों पर...'

    उन्होंने कहा, अवध बिहारी चौधरी वहां तामझाम के साथ जनसंपर्क भी करने लगे। लोगों के सामने एलान भी कर दिया कि सिवान से वहीं, महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे, लेकिन मंगलवार की शाम जब राजद ने 23 में से 22 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया, तो सिवान को रोक लिया गया।

    प्रभाकर मिश्र बोले- कारण यह है कि लालू के खासमखास रहे शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब सिवान से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने पर अड़ी हैं।

    ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: पप्पू यादव के सवाल पर बिहार कांग्रेस प्रभारी मौन, 4 महीने बाद आए पटना तो इस बात पर रखा फोकस

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: राजद को झटका! मोतिहारी में इस नेता ने छोड़ा लालू का साथ, BJP की सदस्यता ली