Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चिराग पासवान को...', पारस के इस्तीफे पर BJP का क्लियर कट जवाब; क्या पशुपति के लिए दरवाजे बंद?

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 05:42 PM (IST)

    पशुपति पारस ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। वह एनडीए में सीटें ना मिलने को लेकर नाराज हैं। पशुपति पारस ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें एनडीए में उचित सम्मान नहीं मिला इसलिए इस्तीफा दिया है। पारस के इस्तीफे पर बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने सभी को मौका दिया।

    Hero Image
    'चिराग पासवान को...', पारस के इस्तीफे पर BJP का क्लियर कट जवाब; क्या पशुपति के लिए दरवाजे बंद?

    डिजिटल डेस्क, पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। पशुपति पारस ने कहा कि उनको एनडीए में उचित सम्मान नहीं मिला, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया। पशुपति पारस के इस्तीफे पर अब बीजेपी की प्रतिक्रिया आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "बीजेपी-एनडीए सभी का सम्मान करती है और सभी को अवसर देती है। बीजेपी पुराने सदस्यों का सम्मान करती है और नए सदस्यों का स्वागत करती है और हमने उन्हें भी अवसर दिया है।"

    'हमने पशुपति पारस को अवसर दिए'

    विजय सिन्हा ने कहा कि चिराग पासवान उनके परिवार के सदस्य हैं और चिराग को रामविलास पासवान के निधन के बाद अवसर मिलना चाहिए था, लेकिन फिर भी पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें (पशुपति कुमार पारस) अवसर दिए, इसलिए वो कैबिनेट मंत्री बने।

    विजय सिन्हा ने कहा कि एनडीए में सभी को सम्मान दिया जाता है और इसमें कोई दिक्कत नहीं है। पीएम मोदी सभी को साथ लेकर चलते हैं और सही समय आने पर उचित सम्मान देते हैं।

    'उनका पारिवारिक मामला है'

    हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के पशुपति कुमार पारस के बयान पर विजय सिन्हा ने कहा, "इस पर आम सहमति बननी चाहिए। हमारा शीर्ष नेतृत्व भी सहयोग और मदद करता है। हालांकि, यह उनका पारिवारिक मामला है और मुझे लगता है कि वे मिल बैठ कर बात बना लेंगे।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा की NDA से नाराजगी दूर, BJP के इस ऑफर को किया मंजूर

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार को बड़ा झटका! अब इस दिग्गज नेता ने दिया JDU से इस्तीफा, कारण भी बताया