Move to Jagran APP

Bihar MLC Election: भाजपा ने मंगल पांडेय समेत इन दिग्गजों को दिया MLC का टिकट, शाहनवाज हुसैन का काटा पत्ता

भाजपा ने बिहार एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने मंगल पांडेय लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को मैदान में उतारा है। बिहार भाजपा ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट कर बताया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में होने वाले आगामी विधान परिषद के चुनाव के लिए इन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

By Raman Shukla Edited By: Mohit Tripathi Published: Sat, 09 Mar 2024 04:41 PM (IST)Updated: Sat, 09 Mar 2024 04:41 PM (IST)
Bihar MLC Election: भाजपा ने एमएलसी इलेक्शन के लिए कैंडीडेट लिस्ट जारी की।

राज्य ब्यूरो, पटना BJP's Candidate List for Bihar MLC Elections । भाजपा ने शनिवार को बिहार में एमएलसी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी। विधान परिषद के लिए मंगल पांडेय,  डॉ. लाल मोहन गुप्ता एवं अनामिका सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

loksabha election banner

वर्तमान एमएलसी शाहनवाज हुसैन एवं संजय पासवान का पार्टी ने टिकट काट दिया है। अब माना जा रहा है कि हुसैन को लोकसभा चुनाव में उतारा जा सकता है।  विधान परिषद चुनाव में 11 सीटों पर चुनाव होना है।

मंगल पांडेय को लगातार तीसरी बार पार्टी ने एमएलसी बनाने का निर्णय लिया है। वे पूर्व में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे चुके हैं। डॉ लाल मोहन गुप्ता भी लम्बे अरसे से पार्टी के लिए विभिन्न पदों पर काम करते रहे हैं।

इसी तरह अनामिका सिंह पार्टी की ओर से महिला उम्मीदवार होंगी। अनामिका भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं। अनामिका सिंह पहली बार एमएलसी बनने जा रही है। तीनों नामों की घोषणा भाजपा के केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची में की गई।

महागठबंधन ने इन पांच नेताओं को बनाया उम्मीदवार

बता दें कि बिहार एमएलसी चुनाव के लिए महागठबंधन ने भी अपने पांच उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्व CM राबड़ी देवी समेत 2 महिलाओं और दो मुस्लिमों को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं सहयोगी दल सीपीआई (एमएल) ने शशि यादव को मैदान में उतारा है।

राजद ने राबड़ी देवी के अलावा, अब्दुल बारी सिद्दिकी, सैयद फैसल अली और डॉ. उर्मिला ठाकुर अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भाकपा माले से शशि यादव को चुनाव सिंबल दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: राबड़ी देवी समेत 3 महिलाएं और 2 मुस्लिम, MLC चुनाव में महागठबंधन ने इन 5 दिग्गजों को बनाया उम्मीदवार

Amit Shah Patna Rally : 'भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर...', पटना के OBC महासम्मेलन में अमित शाह की हुंकार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.