Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: सोशल मीडिया में बढ़ेगी बीजेपी की ताकत, बूथ कार्यकर्ताओं को सौंपा गया विशेष काम

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 11:31 PM (IST)

    भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई है। पार्टी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताएगी। बुजुर्गों दिव्यांगों और युवाओं को योजनाओं का लाभ समझाया जाएगा और उन्हें पार्टी से जोड़ा जाएगा। कार्यकर्ताओं को नमो एप और नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

    Hero Image
    भाजपा के इंटरनेट मीडिया से लोगों को जोड़ेंगे पार्टी के पांच लाख बूथ कार्यकर्ता

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव को लेकर डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने के साथ ही नेताओं की लोकप्रियता में भी भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता चार चांद लगाएंगे। पार्टी ने इसके लिए विस्तृत रणनीति तैयार कर बूथ स्तर पर भाजपा के इंटरनेट मीडिया अकाउंट से लोगों को जोड़ने का विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ प्रमुख नेताओं के भी सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक, सब्सक्राइब एवं फॉलो कराने की पहल तेज कर दी है। इसके लिए शक्ति केंद्र स्तर पर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का प्रविधान किया गया है। पहले चरण में पार्टी के 1420 संगठनात्मक मंडलों में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर शक्ति केंद्र स्तर के प्रशिक्षकों को दायित्व सौंप दिया है।

    आगे शक्ति केंद्र प्रशिक्षक ही प्रति बूथ पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर संगठनात्मक लक्ष्य को साकार करेंगे। भाजपा के रणनीतिकारों का कहना है कि बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं विधवाओं के लिए डबल इंजन सरकार ने सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करते हुए पेंशन राशि में तीन गुना इजाफा किया है। अब वृद्धजन, दिव्यांगजन और विधवा महिलाओं को 400 रुपये की बजाय 1100 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिल रही है। इन्हें जोड़ने से बीजेपी को मजबूती मिलेगी।

    युवाओं को साधने की पहल

    2016 में शुरू हुई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ने बिहार के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए मजबूत सहारा दिया है। इस योजना के तहत 4 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण दिया जाता है, जिसका भुगतान कोर्स पूरा होने एवं नौकरी मिलने के बाद करना होता है। यह योजना लाखों छात्रों के सपनों को हकीकत में बदल रही है। ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं का लक्ष्य इन युवाओं को पार्टी से जोड़ना है।

    सामाजिक बदलाव का प्रमाण

    डबल सरकार की योजनाएं अब लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुकी हैं। इनकी स्वीकार्यता का व्यापक प्रभाव है। यह सिर्फ संगठन की ताकत नहीं, बल्कि जनता के बीच योजनाओं की गहरी पैठ का नतीजा है। बिहार की जनता इन योजनाओं का लाभ उठा रही है। एनडीए सरकार का यह समर्पण राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।

    लोगों को बड़े से लेकर छोटे नेताओं से जोड़ेंगे

    बूथ स्तरीय कार्यकर्ता लोगों को भाजपा के सरल एप नमो एप के साथ ही भाजपा के इंटरनेट मीडिया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आदि के इंटरनेट मीडिया अकाउंट को फॉलो करने के लिए प्रेरित करेंगे।

    इसी तरह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के साथ ही स्थानीय विधायक, भावी प्रत्याशी, सांसद, जिला अध्यक्ष एवं अन्य नेता के एक्स, फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, वाट्सअप ग्रुप जैसे इंटरनेट मीडिया से जोड़ेंगे।