Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी; यह तो बेशर्मी की हद है', लालू परिवार के घर ED रेड पर बोले BJP नेता विजय सिन्हा

    लालू परिवार के यहां छापेमारी में 600 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा ईडी की तलाशी में 1 करोड़ रुपये की बिना हिसाब-किताब की नकदी 1900 अमेरिकी डॉलर सहित दूसरी विदेशी मुद्रा 540 ग्राम सोने की ईंट डेढ़ किलोग्राम से ज्यादा सोने के आभूषण कौन सी सदाचार की कमाई है?

    By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sun, 12 Mar 2023 04:17 PM (IST)
    Hero Image
    लालू परिवार के घर ED रेड को लेकर BJP नेता विजय सिन्हा ने ललन सिंह को घेरा

    ऑनलाइन डेस्क, पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर ईडी और सीबीआइ की कार्रवाई से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।

    पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप और आक्षेप लगाने में पीछे नहीं हैं। यहां तक कि इस बयानबाजी में मार्यादा का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

    इसी क्रम में भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को बेशर्म बता डाला है। सिन्हा के इस बयान से राजनीतिक माहौल के और भी गर्म होने की आशंका है।

    भाजपा नेता विजय सिन्हा ने ललन सिंह पर हमला बोलने से पहले लालू परिवार के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर कई ट्वीट किए।

    उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि लालू परिवार के यहां छापेमारी में 600 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा, ईडी की तलाशी में 1 करोड़ रुपये की बिना हिसाब-किताब की नकदी, 1900 अमेरिकी डॉलर सहित दूसरी विदेशी मुद्रा, 540 ग्राम सोने की ईंट, डेढ़ किलोग्राम से ज्यादा सोने के आभूषण कौन सी सदाचार की कमाई है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष घड़ियाली आंसू बहाकर लालू परिवार को झांसा देने की कोशिश कर रहे हैं।

    पहले आरोप लगाया, जांच एजेंसियों को सबूत दिया और अब रुई से छाती पीटकर लालू-तेजस्वी की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रहे हैं। पलटीमार राजनीति का यह सबसे घटिया नमूना है। इसके बाद विजय सिन्हा ने एक हैशटैग भी ट्वीट किया। 

    उन्होंने इस मामले से जुड़े अपने आखिरी ट्वीट में लिखा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी, यह तो बेशर्मी की हद है। आपने ही 2008 में अपने नेता (अब स्व.) श्री शरद यादव जी के साथ लालू प्रसाद के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा तत्कालीन पीएम के साथ जांच एजेंसियों को सौंपी थी। अब कार्रवाई हो रही है तो आपको बेचैनी क्यों हो रही हैं?

    जदयू अध्यक्ष ललन सिंह बोले- सीबीआइ को दिव्यशक्ति से मिले सबूत

    इससे पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लालू परिवार के खिलाफ ईडी की छापेमारी व सीबीआइ की कार्रवाई को लेकर हमला बोला था।

    उन्होंने कहा था कि गाय की सींग भैंस में और भैंस की सींग गाय में जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा अरे भाई जब साक्ष्य नहीं भी मिलता तो साक्ष्य दिखाने के लिए पालतू तोते कुछ भी कर सकते हैं। गाय का सींग भैंस में और भैंस का सींग गाय में जोड़ रहे।

    ललन सिंह ने कहा कि यह कहा जा रहा कि एके इंफोसिस्टम के कारण छापा डाला गया है। इसका नौकरी से कुछ भी लेना-देना नहीं। हालांकि, पालतू तोते अपने मालिक के निर्देश पर कुछ भी कर सकते हैं।

    अघोषित आपातकाल जो है। गर्भवती महिला और छोटे-छोटे बच्चों के साथ इस तरह का निर्मम आचरण देश में पहली बार हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर