Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुमो ने राबड़ी से कहा-राबड़ी जी, आपको भी दांत उखड़वाने की जरूरत पड़ सकती है

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 30 Mar 2017 08:17 PM (IST)

    बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में एक-दूसरे पर का दौर जारी है। सुशील मोदी ने पटना डेंटल कॉलेज पर ध्यान देने की बात करते हुए राजद नेता राबड़ी देवी से कहा कि आपको भी जाना पड़ सकता है।

    सुमो ने राबड़ी से कहा-राबड़ी जी, आपको भी दांत उखड़वाने की जरूरत पड़ सकती है

     पटना [जेएनएन]। विधानमंडल में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और छींटाकशी का मौका कोई अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता।मंगलवार को भी चली विधानमंडल की कार्यवाही में एेसे ही मंजर देखने को मिले, जब लोग अपनी हंसी और ठहाके रोक ना सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ने कहा कि कभी पटना डेंटल कॉलेज राज्य की शान हुआ करता था, लेकिन अब यहां आधारभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। दो-दाे बार कॉलेज को बंद करना पड़ा। यहां राबड़ी जी बैठी हुई हैं, हमलोग को भी कभी दांत उखड़वाने के लिए डेंटल कॉलेज जाना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें:  पीएम मोदी से बिहार के सांसदों ने की नीतीश सरकार की शिकायत

    सुशील मोदी ने कहा कि  उसे बेहतर बनाइए, ताकि लोगों को असुविधा नहीं हो। इसी बीच राबड़ी देवी ने चुटकी लेते हुए मोदी से पूछा कि दांत उखड़वाए हैं का? तो मोदी ने भी जवाब में कहा कि हमको आपको कभी भी इसकी आवश्यकता पड़ सकती है।

    दरअसल सुशील मोदी ने दिलीप कुमार जायसवाल के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के पूरक प्रश्न में यह सवाल किया तो मंत्री की आेर से चंद्रिका यादव ने जवाब देते हुए कहा कि हमलोग वहां की स्थिति की बेहतरी में लगे हुए है। नयी नियुक्तियां की गयी है, मशीनें मंगवायी गयी है, अब वहां डेंटल इंप्लांट की भी व्यवस्था हमलोग करायेंगे।

    यह भी पढ़ें: लोकसभा में उठा पप्पू यादव की गिरफ्तारी का मुद्दा, जाप का आज काला दिवस

    .