Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव की तैयारी में भाजपा, मंदिर उद्घाटन पर ध्यान केंद्रित

    By Vikash Chandra Pandey Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 23 Jul 2025 02:17 PM (IST)

    पटना में भाजपा कोर कमेटी की बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। जनक नंदिनी मंदिर के शिलान्यास को भव्य बनाने और 16 अगस्त से एनडीए के विधानसभावार सम्मेलन द्वारा चुनावी माहौल बनाने का निर्णय लिया गया। महागठबंधन को हराने की रणनीति पर विचार हुआ और केंद्र-राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया।

    Hero Image
    पटना में भाजपा कोर कमेटी की बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में मंगलवार को विधानसभा चुनाव केंद्र में रहा। इसकी तैयारियों पर गहन चर्चा हुई और तय हुआ कि जनक नंदिनी मंदिर के शिलान्यास पर अपने मूल मतदाताओं को आत्मिक संतुष्टि प्रदान करने के उद्देश्य से एक दिव्य एवं भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुनौराधाम में मंदिर का शिलान्यास करेंगे। बिहार भाजपा के लिए यह राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसा अवसर है। इसकी तैयारियों को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने पर सहमति बनी। साथ ही यह भी तय हुआ कि 16 अगस्त से शुरू हो रहे एनडीए के विधानसभावार सम्मेलन से पूरे राज्य में चुनावी माहौल बनाना है।

    अयोध्या में राम मंदिर के बाद पुनौराधाम में सीता मंदिर की पुनर्स्थापना की जा रही है। इसके शिलान्यास कार्यक्रम में देश भर से साधु-संतों को आमंत्रित किया जाएगा। सभी सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों, प्रमुख नेताओं के साथ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जानी है। लोगों के भोजन, आवास और यात्रा के साथ-साथ सुरक्षा आदि पहलुओं पर भी चर्चा की गई। इस आयोजन का प्रचार-प्रसार भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा।

    बैठक में विपक्षी महागठबंधन को हराने से जुड़े हर पहलू पर गहन विचार-विमर्श हुआ। तय हुआ कि अपने मुद्दों पर केंद्रित रहकर महागठबंधन को इन्हीं मुद्दों के दायरे में रहने के लिए मजबूर करना है। 16 अगस्त से एनडीए का विधानसभावार सम्मेलन होना है।

    यह सम्मेलन 25 दिनों तक चलेगा और इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। मतदान केंद्रों को मजबूत करने के साथ-साथ मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए हमें पूरी तरह सक्रिय रहना होगा।

    इसी लक्ष्य के साथ केंद्र और बिहार सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाकर प्रचार-प्रसार पर ज़ोर दिया गया। तय हुआ कि एनडीए शासन की उपलब्धियों से नागरिकों को अवगत कराया जाएगा।

    इस दौरान देश के साथ-साथ बिहार का परिदृश्य कैसे बदला है और वैश्विक-राष्ट्रीय मंच पर राष्ट्र-राज्य की स्वच्छ और सुगठित छवि कैसे बनी है, इससे अंतिम पायदान तक के लोगों को अवगत कराना है। इसका उद्देश्य एनडीए के पक्ष में जनमत तैयार करना है।

    बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने की। बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, मंत्री मंगल पांडेय, विधायक संजीव चौरसिया आदि उपस्थित थे।