Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: '10 लाख रुपये दो वरना...', बीमा भारती को मिली जान से मारने की धमकी; FIR के बाद एक्टिव हुई पटना पुलिस

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 08:26 PM (IST)

    बिहार की पूर्व गन्ना मंत्री बीमा भारती को अज्ञात लोगों ने फोन पर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी और धमकी दी। पूर्व मंत्री ने फुलवारी शरीफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और रंगदारी मांगने वाले की तलाश कर रही है। इस घटना के बाद पूर्व मंत्री काफी सहम गई हैं।

    Hero Image
    बीमा भारती को मिली जान से मरने की धमकी

    संवाद सूत्र, फुलवारी शरीफ। बिहार की पूर्व गन्ना मंत्री बीमा भारती से रविवार की सुबह अज्ञात लोगों ने फोन कर दस लाख की रंगदारी की मांगी है।

    रकम नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी है। पूर्व मंत्री ने धमकी मिलने के साथ ही फुलवारी शरीफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फोन नम्बर की जांच करते हुए रंगदारी मांगने वाले की तलाश में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी सूचना

    घटना के संबंध में पूर्व गन्ना मंत्री बीमा भारती ने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए बताया है कि उनके मोबाईल नम्बर पर रविवार की सुबह साढ़े दस बजे एक अज्ञात नम्बर से फोन आया।

    फोन जब उन्होंने उठाया तब फोन करने वाले ने उनको धमकी देते हुए कहा कि  दस लाख की रंगदारी दो वरना जान से मार देंगें।

    वह कुछ समझ पाती रंगदारी मांगने वाला अनापशनाप भी बोलने लगा। वह लगातार रंगदारी और जान मारने की बात करता रहा।

    फोन आने के बाद सहम गईं पूर्व मंत्री

    इस फोन के बाद वह डर गई और फिर फुलवारी शरीफ थाना को लिखित सूचना दी। थानाध्यक्ष फुलवारी शरीफ एस एम हैदरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और फोन नम्बर की जांच कर आवश्यक कारवाई की जा रही है। मालूम हो कि बीमा भारती फुलवारी शरीफ के एकता नगर में विगत दिनों से रह रही हैं।

    यह भी पढ़ें-

    बीमा भारती पर सौतन गुड़िया मंडल ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- मेरी हत्या करवाना चाहती थी