बिहटा ईएसआइसी हॉस्पिटल अगले माह से शुरू होगा इलाज, अभी 100 बेड की सुविधा
अगले माह से बिहटा स्थित ईएसआइसी अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया जाएगा। अभी इस अस्पताल में सौ बेड की सुविधा है।
पटना [जेएनएन]। सात जुलाई से बिहटा स्थित ईएसआइसी अस्पताल में इलाज शुरू हो जाएगा। पहले चरण में 100 बेड अस्पताल की शुरुआत होगी। सात जुलाई को इसका उदघाट्न केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार करेंगे। उक्त बातों की जानकारी बिहटा के सिकंदरपुर में नवनिर्मित ईएसआइसी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दी।
वर्ष के अंत तक 300 बेड की होगी सुविधा
मंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में सरकारी कर्मी सहित जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाना है। उन्होंने कहा कि बिहटा अस्पताल में 300 बेड के हॉस्पिटल की आवश्यक अर्हता पूरा करने लेने के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए प्रयास होगा। इस साल यहां 300 बेड का अस्पताल तैयार कर देने का लक्ष्य रखा गया है। मंत्री ने कहा कि अस्पताल के उद्घाटन के पूर्व अस्पताल का बैनर द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि जनता को इसकी लाभ मिल सके।
हर सुविधा होगी उपलब्ध
मंत्री ने अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों और अस्पताल के निर्माण में लगी कंपनी के कर्मियों के साथ बैठक की और जरूरी निर्देश दिए। साथ ही समय पर अस्पताल में जरूरी सुवधिाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।
वहीं उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे जातीय जहर से पूरी तरह ग्रसित हैं। आज सूबे में हर समाज के लोग व्यापार कर रहे हैं और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व्यवसायियों को हर संभव मदद कर रहे हैं। मंत्री ने चैलेंज करते हुआ कहा कि मेरे ऊपर किसी तरह का आरोप साबित कर तेजस्वी दिखाएं तो मैं मान लूंगा वे बड़े राजनीति के जानकर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।