Bihta Danapur Elevated Road: बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड को लेकर आया बड़ा अपडेट, CM नीतीश ने दिया नया ऑर्डर
Danapur Bihta Elevated Road बिहटा-दानापुर एलिवेटेड कॉरीडोर को लेकर नया अपडेट सामने आया है। दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिहटा-दानापुर एलिवेटेड कॉरीडोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बिहटा में निर्माणाधीन एसडीआरएफ के मुख्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कई बड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिहटा-दानापुर एलिवेटेड कॉरीडोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। वह बिहटा में बन रहे राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के मुख्यालय का काम भी देखने गए। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को उन्होंने कई निर्देश भी दिए।
बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क के निरीक्षण के दौरान निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने कन्हौली में निर्माण कंपनी के कांफ्रेंस हाल में मुख्यमंत्री को एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्माण कार्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। यह बताया गया कि इस पथ की लंबाई 25.081 किमी है। यह पटना-बक्सर फोर लेन सड़क का हिस्सा है।
इस पथ के निर्माण के क्रम में चार बाईुपास भी बनाया जाना है। पहला बाईपास नेऊरागंज के पास 1.20 किमी का, दूसरा पैनाल के पास 1.75 किमी का, तीसरा कन्हौली के पास 1.70 किमी का और चौथा बिसुनपुरा के पास 0.600 किमी का है।
मुख्यमंत्री ने कहा- एलिवेटेड कॉरीडोर का निर्माण तेजी से पूरा करें
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एलिवेटेड कॉरीडोर का निर्माण तेजी से पूरा करें। इसके बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। उनके समय की भी बचत होगी। इसके निर्माण से बिहटा एयरपोर्ट पहुंचना भी आसान हो जाएगा।
बिहटा-दानापुर एलिवेटेड कारिडोर के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री बिहटा में निर्माणाधीन एसडीआरएफ के मुख्यालय को भी देखने गए। उन्होंने निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने एक साइट प्लान के माध्यम से निर्माणाधीन परिसर के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस परिसर में प्रशासनिक भवन, पांच सौ लोगों की क्षमता वाला आडिटोरियम, 290 प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र, 30 जवानों के लिए त्वरित आपदा टीम भवन, राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पुल, 108 पदाधिकारियों के लिए आवास, 330 जवानों के लिए बैरक, कमांडेंट व डिप्टी कमांडेट आवास बनाए जा रहे हैं।
सीएम नीतीश ने अधिकारियों से क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल मुख्यालय परिसर में बनाए जा रहे भवनों का निर्माण कार्य तीव्र गति से होना चाहिए। वर्ष 2010 में आपदा मोचन बल का गठन किया गया था।
प्रशिक्षण केंद्र नहीं रहने से एसडीआरएफ का प्रशिक्षण दूसरे राज्यों में होता था। अब इनके लिए यहीं स्थायी संरचना का निर्माण कराया जा रहा।
निरीक्षण के दौरान विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुडकलकट्टी व पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
Bihar News: सड़क छत्तीसगढ़ व दिल्ली की और दुर्दशा की शिकायत पहुंच रही बिहार, क्या है मामला?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।