Bihar Weather: राजधानी समेत कई जिलों में पांच दिन तक होगी भारी बारिश, इन जगहों पर जारी हुआ येलो अलर्ट
बिहार में अगले चार-पांच दिनों तक मानसून सक्रिय रहने का अनुमान है। पटना समेत कई जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जबकि सीवान शिवहर और गोपालगंज में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना में बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हुआ।

जागरण संवाददाता, पटना। राज्य में अगले चार-पांच दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। पटना समेत अधिकांश जिलों में आंधी के साथ बारिश होगी। अगले चार-पांच दिनों के दौरान तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान सभी स्थानों पर बारिश की संभावना है। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, तीन जिलों सीवान, शिवहर और गोपालगंज में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जगहों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही वज्रपात, बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को पटना समेत अन्य हिस्सों में रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण शहर के कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति बनी रही।
रविवार को राजधानी में 27.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 171.2 मिमी बारिश मधुबनी के राजनगर में रिकॉर्ड की गई। पटना का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि भागलपुर में सबसे ज़्यादा 33.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पटना समेत ज़्यादातर ज़िलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों में वर्षा की स्थिति
किशनगंज के तैयबपुर में 152.0 मिमी, सीवान के रघुनाथपुर में 140.6 मिमी, पूर्णिया के भवानीपुर में 127.4 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 117.2 मिमी, सुपौल के बीरपुर में 100.6 मिमी, पूर्णिया के रूपौली में 96.2 मिमी, वैशाली के लालगंज में 90.8 मिमी, मधुबनी के जयनगर में 90.0 मिमी, 87.6 मिमी नालंदा के एकंगरसराय में 78.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
सारण के परसा में 77.8 मिमी, वैशाली के पातेपुर में 74.6 मिमी, पटना के फतुहा में 72.2 मिमी, पटना के पुनपुन में 70.0 मिमी, मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में 68.4 मिमी, किशनगंज के टेढ़ागाछ में 67.4 मिमी, 67.2 मिमी पटना के खुसरूपुर में मिमी, मधुबनी के फुलपरास में 66.8 मिमी और जहानाबाद के काको में 66.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
शहर | अधिकतम (डिग्री सेल्सियस) | न्यूनतम (डिग्री सेल्सियस) |
---|---|---|
पटना | 28.4 | 26.4 |
गयाजी | 29.4 | 26.6 |
भागलपुर | 33.1 | 27.0 |
मुजफ्फरपुर | 29.8 | 26.7 |
बिहार की राजधानी पटना समेत दूसरे जिलों के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।