Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather Today : बिहार के इन छह जिलों में चलेगी भयंकर 'लू', जारी हुआ अलर्ट; बारिश को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 07:47 AM (IST)

    Bihar Weather News पटना समेत प्रदेश के दक्षिणी भाग समेत उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर गर्म और आर्द्र दिन रहने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम भाग के एक यो दो स्थानों पर लू चलने के आसार है। प्रदेश के किशनगंज अररिया सुपौल सहरसा मधेपुरा पूर्णिया व कटिहार में मेघ गर्जन वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी किया गया है। पिछले दिनों औरंगाबाद में भीषण गर्मी पड़ी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना।  Bihar Weather Today पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा पूर्वी उत्तरप्रदेश से बांग्लादेश तक बना हुआ है। इनके प्रभाव से प्रदेश के तराई वाले इलाकों में गरज-तड़क के साथ आंधी-पानी की चेतावनी है। जबकि, पटना सहित दक्षिणी व उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर उमस भरी गर्मी का प्रभाव बना रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद व अरवल में उष्ण लहर चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पटना सहित दक्षिण भागों में शुष्क पछुआ हवा का प्रवाह जारी है। इनके कारण दिन व रात में उमस वाली गर्मी परेशान करेगी। पटना व आसपास इलाकों में दोपहर बाद बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।

    दक्षिणी भागों के कुछ हिस्सों में हवा का कम दवाब बनने के कारण धूल भरी आंधी चलने का पूर्वानुमान है। बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 43.1 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद सबसे गर्म रहा।

    इन इलाकों में हुई इतनी बारिश

    Bihar News वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान पश्चिम चंपारण के त्रिवेणी में 26.2 मिमी, बांका के बौसी में 24.6 मिमी, पश्चिम चंपारण के गौनाहा में 23.3 मिमी, बांका के कटोरिया में 14.4 मिमी, सीतामढ़ी के सुरसंड में 6.8 मिमी, बांका के अमरपुर में 4.4 मिमी, पूर्वी चंपारण के चटिया में 3.5 मिमी एवं मधुबनी के सौलीघाट में 2.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

    पटना व आसपास इलाकों में दिन में सूर्य के तल्ख तेवर बने रहे। शाम होते ही आंशिक बादल छाए रहने से उमस भरी गर्मी का प्रभाव बना रहा।

    40 के ऊपर प्रमुख जिलों का तापमान

    गया का अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस, बक्सर में 42.8 डिग्री, भोजपुर में 41.7 डिग्री, नवादा में 41.3 डिग्री, राजगीर 40.1 डिग्री, अरवल 42.1 डिग्री, बिक्रमगंज 42.0 डिग्री, गोपालगंज 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    प्रमुख शहरों का तापमान

    शहर अधिकतम न्यूनतम

    पटना 38.4 28.0

    गया 41.9 27.0

    भागलपुर 37.4 27.2

    मुजफ्फरपुर 34.8 27.6

    (तापमान डिग्री सेल्सियस में)

    यह भी पढ़ें-

    'कल्पना भाभी का आभारी हूं...', JMM को हैट्रिक दिलाने वाला गंगा किनारे वाला छोरा, बागी को भी दिखाया आईना

    Health Insurancce : चुनाव में अटका था 60 लाख रुपये का बीमा, जान लीजिए कब-कैसे और कितना मिलेगा लाभ?