Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather Today: बिहार के इन 4 जिलों में मौसम रहेगा खराब, तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट; रहें सावधान

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 07:27 AM (IST)

    Bihar Weather बिहार में ठंड के बाद मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। कभी बारिश तो कभी धूप से लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग ने आज फिर से बिहार के कई जिलों के लिए मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने किसानों को खेतों में जाने से बचने की सलाह दी है।

    Hero Image
    बिहार में गरज के साथ हो सकती है बारिश। (सांकेतिक फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार के मौसम में एक बार फिर से बदलाव होने के आसार हैं। इस दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। खासकर किसानों के लिए अलर्ट जारी किया है। किसानों को खुले में जाने से बचने की सलाह दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव जारी है। पटना समेत आसपास इलाकों में दिन में धूप के साथ हवा में आर्द्रता बढ़ने से उमस जैसी स्थिति बनी रही। शनिवार को कुछ स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी भी हुई।

    प्रदेश के कुछ जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना सहित अन्य भागों में सुबह के समय हल्के कोहरे का प्रभाव बना रहेगा। 

    इस जिलों में बारिश की संभावना

    मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पूर्णिया, कटिहार जिले के कुछ भागों में अगले एक घंटे से तीन घंटे के बीच हल्के से मध्यम मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

    वहीं, भागलपुर, मुंगेर जिले के भी कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान किसान खेतों में जाने से बचें।

    पटना समेत शेष जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा। 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। 

    फरवरी के अंतिम सप्ताह में ही 30 के पास पहुंचा पारा

    मौसम में तेजी से बदलाव शुरू हो गया है। मुजफ्फपुर जिले में फरवरी के आखिरी सप्ताह में ही तापमान बढ़कर करीब 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। गर्मी की धमक शुरू हो चुकी है।

    शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले दो दिनों से लोग कंबल का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। वहीं भोर में हल्की ठंड की अनुभूति हो रही है।

    आने वाले तीन से चार दिनों में लगातार तापमान में परिवर्तन दिखाई देगा। इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाएंगे, कही मौसम शुष्क तो कहीं बारिश की संभावना रहेगी। इस अवधि में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।

    इस दौरान अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15-19 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रह सकता है। पूर्वानुमानित अवधि में औसतन दो से तीन किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी। उसके बाद पछिया हवा चलने का अनुमान है।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar Weather Today: बिहार के 14 जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट; अगले 24 घंटे रहें सावधान

    Bihar Weather Today: बिहार के 5 जिलों के लोग रहें सावधान, मौसम विभाग के अनुमान ने बढ़ाई टेंशन