Bihar Weather Today: बिहार के 5 जिलों के लोग रहें सावधान, मौसम विभाग के अनुमान ने बढ़ाई टेंशन
Bihar Weather बिहार में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है।जिसके कारण लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खासकर किसानों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उन्हें खुले में जाने से बचने की सलाह दी गई है। इस भारी बारिश की वजह से तापमान में कमी आएगी। बच्चों और बुजुर्गों को भी सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है।

आज इन 5 जिलों में गुरुवार को बारिश के आसार
रविवार को को इन 6 जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वी भागों के अधिसंख्य जिलों के साथ गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय जिले के एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है।
बुधवार को तापमान में वृद्धि दर्ज की गई
खगड़िया में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना
मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। वसंत ऋतु में हल्की बूंदा-बूंदी होने की संभावना आने वाले दो दिनों में है। वर्तमान में दिन में बढ़ती गर्मी के साथ मौसम शुष्क रह रहा है। अब दिन की धूप लोगों के पसीने छुड़ाने लगे हैं। जबकि सुबह व शाम में अभी भी ठंड का प्रभाव रह रहा है।
बुधवार को भी अधिकतम तापमान जहां 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दो दिनों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 फरवरी को वर्षा होने की संभावना है।
22 फरवरी को बूंदा-बूंदी होने की संभावना
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 22 फरवरी को बूंदा-बूंदी होने की संभावना है। इस दौरान वज्रपात होने की प्रबल संभावना है। जिसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि इस बूंदा-बूंदी से तापमान में विशेष अंतर आने की संभावना नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।