Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather Today: बदलने वाला है बिहार का मौसम... इन जिलों में होगी बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी

    By Pintu Kumar Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 12 Feb 2024 07:09 AM (IST)

    Bihar Weather News बिहार में मंगलवार से मौसम बदलने वाला है। पटना और आसपास के इलाकों में सोमवार को मौसम शुष्क बना रहेगा। पुरवा हवा के कारण तापमान में वृद्धि होने से ठंड से राहत मिलेगी। आज पटना का न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। वहीं कुछ इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today सोमवार को राजधानी समेत पटना का मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, मंगलवार को पटना समेत 15 जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद जिले के एक या दो जगहों पर हल्की वर्षा के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, 13-14 फरवरी को प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-मध्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को पटना व आसपास इलाकों में दिन में धूप निकलने के साथ मौसम सामान्य बना रहा। हालांकि, पछुआ के कारण सुबह-शाम ठंड का प्रभाव रहा।

    गया जिले में शीतलहर की स्थिति

    वहीं, गया जिले में शीतलहर की स्थिति बनी रही। रविवार को पटना सहित 25 शहरों के न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। 8.2 डिग्री सेल्सियस राजधानी का न्यूनतम तापमान व 5.4 डिग्री सेल्सियस के साथ गया शहर में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुजरात के आसपास इलाकों में चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इनके प्रभाव से अगले तीन दिनों के दौरान हल्की वर्षा की संभावना है।

    इस दौरान पुरवा के कारण अधिकतम तापमान में तीन दिनों के दौरान दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने से ठंड का प्रभाव कम रहेगा।

    प्रमुख शहरों का तापमान

    शहर अधिकतम न्यूनतम

    पटना 26.8 8.2

    गया 24.8 5.4

    भागलपुर 26.2 8.9

    मुजफ्फरपुर 24.2 11.6

    (तापमान डिग्री सेल्सियस में)

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Weather Today: गुजरात का चक्रवात बिगाड़ेगा बिहार का मौसम, अलर्ट जारी, 18 फरवरी से पहले कोई राहत नहीं

    Bihar Weekly Weather: बारिश और ठंड से हाल रहेगा बेहाल, गया में पांच डिग्री तक गिर जाएगा पारा; इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

    comedy show banner
    comedy show banner