Bihar Weather Today: बारिश से फिर बिगड़ेगा बिहार का मौसम, 13 फरवरी तक बढ़ेगी परेशानी; पढ़ें प्रदेश के मौसम का ताजा हाल
Bihar News बिहार में बारिश के चलते एक बार फिर से मौसम बिगड़ने की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञानी के मुताबिक पश्चिमी बिहार के आसपास क्षेत्रों में मंगलवार से चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है इनके प्रभाव से पटना सहित शेष भागों में बादल छाए रहने के साथ दक्षिण पूर्व व उत्तरी भागों के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है।

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News Today in Hindi: बीते चार दिनों से हवा की दिशा बदल गई है। इससे लोगों को भीषण ठंड से राहत मिली है। बादलों की आवाजाही के कारण पटना सहित 22 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से ठंड का प्रभाव कम रहा। बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं 5.2 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
बिहार में अभी और बिगड़ेगा मौसम (Bihar Weather)
बिहार में आने वाले दो दिनों में अभी बारिश के चलते मौसम और बिगड़ सकता है। पूर्णिया में घना कोहरा व पटना एवं आसपास इलाकों में कोहरे का प्रभाव बना रहेगा।
मौसम विज्ञानी एसके पटेल ने मौसम पूर्वानुमान के आधार पर बताया कि पश्चिमी बिहार के आसपास क्षेत्रों में मंगलवार से चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है, इनके प्रभाव से पटना सहित शेष भागों में बादल छाए रहने के साथ दक्षिण पूर्व व उत्तरी भागों के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है। पटना सहित अन्य भागों में सुबह के हल्के स्तर का कोहरा छाया रहेगा।
बारिश के बाद एक बार फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है। यह ठंड 13 फरवरी तक मुश्किलें बढ़ा सकती है। लोगों को अभी सावधान रहने की आवश्यकता है।
तीन फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा
वहीं तीन फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से उत्तर पश्विम भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। इसके कारण पांच फरवरी के बाद एक बार प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा। तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड में वृद्धि की संभावना है। हालांकि, शीत दिवस व शीत लहर को लेकर अभी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। बुधवार को पूर्णिया में बहुत घना कोहरा व पटना आसपास इलाकों में हल्के दर्जे का कोहरा छाए रहा। दिन में हल्की धूप निकलने व बादलों की आवाजाही बनने से लोगों को भीषण ठंड से राहत मिली।
प्रमुख शहरों का तापमान :
शहर अधिकतम न्यूनतम
पटना 24.3 9.7
गया 24.4 8.4
भागलपुर 24.1 10.5
मुजफ्फरपुर 22.4 10.3
(तापमान डिग्री सेल्सियस में)
यह भी पढ़ें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।