Bihar Weather: पटना सहित कई शहरों में लुढ़का तापमान, दिखा कोहरे व धुंध का प्रभाव; ये इलाका रहा सबसे ठंडा
Bihar Weather Update बिहार के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा। पटना सहित अधिसंख्य भागों में कोहरे व धुंध का प्रभाव बना रहेगा। शनिवार को कटिहार छपरा मोतिहारी सबौर को छोड़कर सभी शहरों के तापमान में वृद्धि हुई।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी सहित प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। शनिवार को पटना सहित 25 शहरों के अधिकतम व 13 शहरों न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
बादलों की आवाजाही के कारण पटना के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री व न्यूनतम तापमान में सामान्य से आठ डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। शनिवार को कटिहार, छपरा, मोतिहारी, सबौर को छोड़कर सभी शहरों के तापमान में वृद्धि हुई।
अधिसंख्य भागों में कोहरे व धुंध का प्रभाव
दिन भर बादलों की आवाजाही होने के कारण उमस जैसी स्थिति बनी रही। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। पटना सहित अधिसंख्य भागों में कोहरे व धुंध का प्रभाव बना रहेगा।
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री वाल्मीकिनगर में दर्ज किया गया। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान भभुआ, औरंगाबाद, रोहतास एवं गया जिले के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई, जबकि पटना सहित शेष भागों में बादल छाए रहे। सुबह के समय पटना व आसपास इलाकों में कोहरा का प्रभाव बना रहा।
न्यूनतम तापमान में वृद्धि
शनिवार को पटना व गया के न्यूनतम तापमान में आठ डिग्री, भागलपुर में सात डिग्री वृद्धि दर्ज की गई। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान नवादा में 0.4 डिग्री, बांका में 0.9 डिग्री, खगड़िया में 0.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।