Purnia News: गश्ती के नाम पर अवैध वसूली का भंडाफोड़, आठ पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज; एसपी ने किया निलंबित
Purnia News एसपी आमिर जावेद ने आठ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि ये पुलिसकर्मी रात में थानों के गश्ती वाहन द्वारा अवैध वसूली कर रहे थे। बताया गया कि मछली लदे वाहनों से अवेध वसूली की जा रही थी। एसपी ने इस मामले में कड़ा रूख अख्तियार करते हुए गश्ती दल में शामिल पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। रात में थानों के गश्ती वाहन द्वारा अवैध वसूली के खेल का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में सदर थाना, बायसी थाना एवं डगरूआ थाना के आठ पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। एसपी आमिर जावेद ने इन सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिन पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है उनमें सदर थाना, बायसी थाना एवं डगरूआ थाना के गश्ती वाहन के प्रभारी शामिल है। बताया जाता है की पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद को लगातार इस बात की सूचना मिल रही थी की कई थानों के गश्ती वाहन द्वारा रात में गश्ती के नाम पर सड़क किनारे वाहन लगाकर अवैध वसूली की जा रही है।
एसपी ने यातायात डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा
अवैध वसूली खासकर बंगाल से मछली लदे वाहनों के अलावा कई वाहनों से की जा रही थी। एसपी ने इस मामले की जांच के लिए यातायात डीएसपी को जांच को जिम्मा सौंपा। यातायात डीएसपी जब गुरूवार की रात सड़कों पर निकले तो यह मामला जांच में सत्य पाया गया।
इसके बाद एसपी ने इस मामले में कड़ा रूख अख्तियार करते हुए गश्ती दल में शामिल पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। यातायात डीएसपी ने एसपी को सौंपी गयी रिपोर्ट में आठ पुलिस कर्मियों के द्वारा अपने-अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने की बात पायी। जिसमें पुलिस की छवि धूमिल हुई है।
इन पुलिस कर्मियों में सदर थाना गश्ती वाहन के प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा, बायसी थाना गश्ती वाहन के प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र यादव, बायसी थाना के सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, बायसी थाना स.अ.नि. दिनेश यादव, सिपाही सूरज कुमार, बायसी थाना के सिपाही बबलू कुमार बायसी थाना के सिपाही नीतीश कुमार बायसी थाना सिराही सुजीत कुमार डगरूआ थाना डीपीसी उमेश कुमार सिंह सदर थाना को तत्काल प्रभाव से पुलिस निलंबित कर दिया गया है।
इसके अलावा रोहित कुमार एवं अन्य चार पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान सजगता को लेकर सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया है। एसपी अमिर जावेद ने बताया की इस तरह का औचक निरीक्षण लगातार जारी रखा जाएगा और ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।