Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में कहर बरपा रही चिलचिलाती गर्मी, मुख्य सचिव ने अस्पतालों को जारी किए ये अहम निर्देश

    बिहार समेत देश के अधिकांश राज्यों में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। बिहार के विभिन्न जिलों से लू लगने से मौत होने की खबरों के बीच मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सभी जिलों को गर्मी से बचाव लोगों के इलाज के साथ पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने अस्पतालों के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं।

    By Sunil Raj Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 31 May 2024 09:31 PM (IST)
    Hero Image
    अस्पतालों में इलाज के साथ पेयजल की व्यवस्था रखें

    राज्य ब्यूरो, पटना। भीषण गर्मी और लू से लगातार होने वाले मृत्यु को देखते हुए सरकार ने सभी जिलों को गर्मी से बचाव, लोगों के इलाज के साथ पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के मुख्य सचिव की ओर से सभी विभागों को आवश्यक कदम उठाने का कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी स्तर के प्राथमिक अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में गर्मी से बीमार होने वाले लोगों के इलाज की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है।

    अस्पतालों से कहा गया है कि वे लू की चपेट में आने वाले मरीजों के लिए अलग से वार्ड, इलाज की व्यवस्था करें। अस्पतालों में पर्याप्त ओआरएस रखे। जूल वार्ड में एयरकंडीशन की व्यस्था रखें।

    उन्होंने कहा कि सरकार हर रोज का अपडेट प्रतिदिन जिलों से ले रही है, तमाम व्यवस्थाओं की नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है।

    चापाकलों को ठीक कराने का निर्देश

    मुख्य सचिव के अनुसार, पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिए गए हैं। चापाकलों को ठीक करने और जहां पर चापाकल ठीक नहीं हैं, वहां पर टैंक से पानी उपलब्ध कराने को कहा गया है।

    नगर विकास विभाग को दिए ये निर्देश

    नगर विकास विभाग और जिला प्रशासन को शहरी क्षेत्रों में प्याऊ लगाने, पशुपालन विभाग को पशुओं के स्वास्थ्य की देखरेख के निर्देश दिए गए हैं। जबकि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को गर्मी से लोग कैसे बचे इसका प्रचार-प्रसार करना का जिम्मा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिनकी मृत्यु लू के कारण हुई है, उनके स्वजनों को अनुग्रह अनुदान की दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Bihar News: विश्वविद्यालयों के शिक्षक व कर्मियों के लिए बड़ी खबर! अब सीधे शिक्षा विभाग करेगा वेतन का भुगतान

    Bihar News: विश्वविद्यालयों के शिक्षक व कर्मियों के लिए बड़ी खबर! अब सीधे शिक्षा विभाग करेगा वेतन का भुगतान