Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather: झमाझम वर्षा ने दूर भगाई गर्मी, अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी भारी बारिश; अलर्ट जारी

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 07:38 AM (IST)

    Bihar Weather Update बिहार में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। रुक-रुककर हो रही हल्की वर्षा से मौसम सामान्य बना हुआ है। इससे राजधानी व आसपास के इलाकों में तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने आज पटना समेत शेष जिलों में हल्की वर्षा मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना जताई है। उत्तर बिहार में भी हल्की-हल्की वर्षा संभावना है।

    Hero Image
    Bihar Weather: झमाझम वर्षा ने दूर भगाई गर्मी, अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी भारी बारिश; अलर्ट जारी

    जागरण संवाददाता, पटना : राजधानी समेत प्रदेश में मानसून का प्रभाव बना हुआ है। इसके कारण राज्य में वर्षा का सिलसिला जारी है।

    शुक्रवार को पटना व आसापास के इलाकों में सुबह से बादलों की आवाजाही बनी रही। रुक-रुककर हल्की वर्षा होने से मौसम सामान्य बना रहा।

    शाम में राजधानी व आसपास के इलाकों में वर्षा हुई, जिससे राजधानी समेत 32 जिलों के तापमान में गिरावट आई है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

    पटना में मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी जारी

    मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पटना समेत शेष जिलों में हल्की वर्षा, मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है।

    अगले 24 घंटों के दौरान बक्सर, भोजपुर, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, नवादा, भागलपुर, मुंगेर, पूर्वी चंपारण के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

    बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत दक्षिणी व उत्तरी भागों के अनेक स्थानों पर वर्षा होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

    बारिश की स्थिति

    बीते 24 घंटों के दौरान मुंगेर के तारापुर में सर्वाधिक वर्षा 51.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। राजधानी में 9.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

    मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, पेंड्रा रोड, जमशेदपुर, दीघा होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है। इसके प्रभाव से उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व भागों में झमाझम वर्षा की संभावना है।

    उत्तर बिहार में अगले चौबीस घंटे में होगी हल्की-हल्की वर्षा

    उत्तर बिहार में अगले कुछ दिनों तक आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चौबीस घंटे में अनेक स्थानों पर हल्की-हल्की वर्षा होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा भी हो सकती है। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के द्वारा शुक्रवार को जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं।

    इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में अनेक स्थानों पर अगले 24 घंटों में हल्की-हल्की वर्षा हो सकती है। हालांकि तराई तथा मैदानी भागों के जिलों के कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद वर्षा की सक्रियता में कमी आएगी।