Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav ने सोशल मीडिया पर डाला तेजस्वी का ऐसा वीडियो, यूजर्स बोले- झांसे में कोई ना आवे, जो आवे...

    राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने पुत्र उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक पुराना वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शुक्रवार को डाला। इसी वीडियो को पूर्व में कुछ समय पहले भी राजद ने अपने आफिशियल एक्स हैंडल पर डाला था। वीडियो पर यह टिप्पणी है कि इसे कहते हैं ईमानदार नेता के गुण है। दरअसल इस वीडियो में तेजस्वी यादव भाषण करते दिख रहे हैं

    By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 09 Sep 2023 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    लालू प्रसाद ने तेजस्वी के पुराने वीडियो को अपने इंटरनेट मीडिया पर डालकर कहा- इसे कहते हैं ईमानदार

    पटना,राज्य ब्यूरो। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने पुत्र उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक पुराना वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शुक्रवार को डाला। इसी वीडियो को पूर्व में कुछ समय पहले भी राजद ने अपने आफिशियल एक्स हैंडल पर डाला था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि ये लोग जादूगर है,इनकी झांसे में कोई ना आवे, जो आवे सो फस जावे, यह लोग सिर्फ छलावा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो पर यह टिप्पणी है कि इसे कहते हैं ईमानदार नेता के गुण है। दरअसल इस वीडियो में तेजस्वी यादव भाषण करते दिख रहे हैं वह किसी शैक्षिक संस्थान के कार्यक्रम का है। उस वीडियो में तेजस्वी ने अपने बारे में कहा है कि वह तो ड्राप आउट हैं। सच्चाई को क्या छिपाना? वहीं आज जो देश पर शासन कर रहे हैं उनकी डिग्री के बारे में कोई क्यों नहीं पूछता है। 

    राजद सुप्रीमो ने जिस वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर डाला है। उसमें यह लिखा है ईमानदार नेता इसे कहते हैं। पूरा खालिस, जो है,सो है। क्या छुपाना? गुण हैं सो छा गए है। उन्होंने बताया कि गुण और योग्यता किसी कागज की मोहताज नहीं। कोई दिखावा नहीं। फर्जी नेता फर्जी डिग्री पर लोगों के मुंह बंद करते रहें है। यही सच्चाई,आत्मविश्वास तेजस्वी यादव को सबसे अलग कर सबका चहेता बनाते हैं।