Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाई चप्पल से लेकर ऑटो रिक्शा तक, बिहार विधानसभा में नए रंग में दिखे नए विधायक

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 04:20 PM (IST)

    Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। टेकारी के नवनिर्वाचित आरजेडी विधायक अजय डांगी ऑटो से पहुंचे, वहीं महिषी के विधायक गौतम ऋषि हवाई चप्पल में दिखे। 

    Hero Image

    नए अंदाज में नजर आए नवनिर्वाचित विधायक। (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। विधानसभा सत्र के लिए बड़ी संख्या में विधायक विधानसभा भवन पहुंचे।

    इस दौरान जहां नेता अपने काफिले के साथ पहुंचते हैं वहीं, टेकारी से नवनिर्वाचित RJD विधायक अजय डांगी भी विधानसभा पहुंचे। वह पहली बार अलग अंदाज में विधानसभा पहुंचे।

    ऑटो में पहुंचे विधायक अजय डांगी

    बिहार के टेकारी विधानसभा से विजयी राजद विधायक अजय दांगी पहली बार विधानसभा पहुंचे। वह बड़ी-बड़ी कारों के काफिलों के बजाय ऑटो से विधानसभा पहुंचे।

    उनका यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। डांगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे जनता के बीच से आते हैं और जमीनी स्तर के नेता हैं। इस वजह से वह सादगी भरा जीवन व्यतीत करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम ऋषि की भी हो रही चर्चा

    वहीं दूसरी ओर महिषी से आरजेडी विधायक गौतम ऋषि ऑटो से हवाई चप्पल पहने विधानसभा पहुंचे। जब मीडिया ने उनसे बात किया तो चप्पल पहनने को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे चप्पल में कंफर्टेबल रहता है।

    बिहार में नई सरकार के गठन के बाद आज 1 दिसंबर से विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। यह सत्र 1 से 5 दिसंबर 2025 तक चलेगा। 

    यह भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha LIVE: प्रेम कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, 7 विधायकों का नहीं हुआ शपथ ग्रहण