Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Vidhan Sabha LIVE: प्रेम कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, 7 विधायकों का नहीं हुआ शपथ ग्रहण

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 03:04 PM (IST)

    Bihar Assembly Session 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा का 18वां सत्र शुरू हो गया है, जो 5 दिसंबर तक चलेगा। पहले दिन आज विधायकों ने शपथ ली और दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधायी कार्य शुरू होंगे, जिसमें द्वितीय अनुपूरक अनुदान प्रस्तुत किया जाएगा।

    Hero Image

    रामकृपाल ने तेजस्वी को लगाया गले।

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Vidhan Sabha LIVE: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद आज 1 दिसंबर से विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। यह सत्र 1 से 5 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इसे देखते हुए राजधानी पटना के जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सत्र के दौरान पटना में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 लागू रहेगी। जिसके तहत किसी भी प्रकार के प्रदर्शन, जुलूस और सार्वजनिक विरोध कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नवगठित विधानसभा के इस सत्र में कुल पांच बैठकें प्रस्तावित हैं। पहले दिन सभी 243 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें