Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: तेजस्वी के सहारे बिहार की चुनावी नैया को पार करेगा महागठबंधन, तैयार किया मास्टर प्लान

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 08:36 AM (IST)

    बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस बीच पूर्व मंत्री आलोक मेहता के आवास पर हुई बैठक में महागठबंधन के नेताओं ने ये स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है। साथ ही बैठक में तेजस्वी के नेतृत्व में आगामी चुनाव को लेकर प्लानिंग की गई।

    Hero Image
    महागठबंधन को एकजुट करने में जुटे तेजस्वी यादव

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पांच पार्टियों के गठजोड़ वाला महागठबंधन जनहित के मुद्दे पर सदन से सड़क तक एकजुटता के साथ अपनी आवाज कुछ और बुलंद करेगा। महागठबंधन विधायक दल की बैठक में इसका निर्णय लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक की अध्यक्षता करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें दोनों सदनों में उन मुद्दों को उठाना है, जिनसे जनता का प्रत्यक्ष वास्ता है।

    महागठबंधन में तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर विवाद नहीं

    • तेजस्वी ने ये भी कहा कि अगर सरकार अगर उचित नोटिस नहीं लेती तो उन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच भी जाएंगे। इसमें महागठबंधन की पहल और आवाज एकत्रित हो।
    • एकजुटता का यह संदेश ही हमें अपने लक्ष्य में सफल बनाएगा। सहयोगी दलों ने एक स्वर में स्वीकार किया कि महागठबंधन में तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर कोई विवाद नहीं है।
    • प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ेगा। इसके साथ ही आगामी चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। 

    इन दलों के नेता रहे मौजूद

    पूर्व मंत्री आलोक मेहता के आवास पर हुई बैठक में राजद, कांग्रेस सहित तीनों वामदलों (भाकपा, माकपा व भाकपा-माले) के विधायक-विधान पार्षद उपस्थित रहे। तमाम कयासों व बयानबाजी को दरकिनार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकों ने कहा कि महागठबंधन आगे भी एकजुट रहेगा।

    अंतर्कलह या विवाद की कोई गुंजाइश ही नहीं है। राजद विधायकों का आग्रह था कि यह एकजुटता सदन में भी पुरजोर तरीके से दिखे। वाम दलों, विशेषकर माले ने राजद के इस विचार से हामी भरी।

    तेजस्वी ने की तालमेल बनाकर चलने की अपील

    सहयोगी दलों के विधायकों से तेजस्वी ने कहा कि हर समस्या का समाधान है। उचित प्लेटफार्म पर विवाद का निराकरण भी है। हमें एक लाइन बनाकर चलना है। मतभेद के किसी संदेश की गुंजाइश ही न रहे। बयानों और कार्यक्रमों में तालमेल व समन्वय से ही ऐसा संभव है।

    जन-संपर्क बढ़ाने का किया आग्रह

    महागठबंधन के मसलों का हल आपसी बातचीत से निकाला जाएगा, न कि किसी भी प्रकार की बयानबाजी से। व्यर्थ की बयानबाजी में अपनी ऊर्जा जाया करने की बजाय उसे उन मुद्दों पर खर्च किया जाए, जिससे जनता का भी हित जुड़ा है और हमारी चुनावी संभावना भी।

    इसी के साथ तेजस्वी ने विधानसभा क्षेत्र में अधिकाधिक समय देने और जन-संपर्क को और बढ़ाने का आग्रह भी सभी नेताओं से किया।

    ये भी पढ़ें

    'हमेशा से मुस्लिमों की राजनीति...', चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान; कांग्रेस-सपा और RJD को घेरा

    Bihar Politics: नीतीश नहीं, इस कद्दावर नेता के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं प्रशांत किशोर; दिए साफ संकेत

    comedy show banner
    comedy show banner