पटना एयरपोर्ट पर ईंधन की बिक्री में हुई 134 प्रतिशत की बढ़ोतरी, ATF की वैट दर में कमी साबित हुई गेम चेंजर
बिहार सरकार द्वारा पटना एयरपोर्ट पर एटीएफ पर वैट की दर को 29% से घटाकर 4% करने का फैसला गेम चेंजर साबित हो रहा है। इस फैसले के बाद एटीएफ की बिक्री में भारी उछाल आई है। मई 2025 में बिक्री 44% बढ़ी जबकि जून 2025 में यह आंकड़ा 134% तक पहुंच गया। सरकार के इस कदम से विमानन कंपनियों को काफी फायदा हुआ है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार सरकार द्वारा पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने वाले विमानों के लिए एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की बिक्री पर वैट में की गई भारी कमी अब गेम चेंजर साबित हो रहा है। इस वर्ष जून में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में दिनों पटना एयरपोर्ट पर एटीएफ की बिक्री पर वैट की दर में बड़ी छूट देने की घोषणा की थी। इसके तहत वैट की दर को 29 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद पटना हवाईअड्डा पर एटीएफ की बिक्री में बड़ी उछाल देखने को मिला है। हाल के दिनों में पटना एयरपोर्ट पर एटीएफ की बिक्री में 134 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
वाणिज्य कर विभाग मिली जानकारी के अनुसार जब एटीएफ पर वैट की दर 29 प्रतिशत थी तब मई, 2024 में पटना एयरपोर्ट से विमानन कंपनियों द्वारा कुल 2318.206 किलोलीटर एटीएफ की खरीद की गई थी। लेकिन वैट की दर में कमी आने की बाद मई, 2025 में एटीएफ की बिक्री में कुल 44 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया और इसकी बिक्री बढ़कर 3337.985 किलो लीटर पहुंच गई।
जबकि जून, 2024 के मुकाबले जून, 2025 में इसका आंकड़ा बढ़कर 134 प्रतिशत पहुंच गया है। जून, 2024 में पटना एयरपोर्ट पर एटीएफ की कुल बिक्री 2526.418 किलोलीटर थी, जो जून, 2025 में बढ़कर 5920.387 किलो लीटर हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि राज्य मंत्रिमंडल ने पिछले दिनों एटीएफ पर वैट की दर को 29 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत करने का फैसला लिया है। जिसके सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं।
बता दें कि पटना का जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के नए अत्याधुनिक टर्मिनल भवन का उद्घाटन विगत 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा किया गया है। कुल 1,200 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह टर्मिनल 65,150 वर्ग मीटर में फैला है और सालाना एक करोड़ यात्रियों की क्षमता रखता हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।