Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Trains: दिल्ली, मुंबई और पुणे से आने वाली ट्रेनें फुल, यात्रियों से खचाखच भरा पटना रेलवे स्टेशन

    By Niraj KumarEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 07:01 PM (IST)

    Bihar Train News दिल्ली मुंबई और पुणे से बिहार आने वाली ट्रेनें लगभग फुल हैं। ट्रेनों में यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है। इसी के साथ पटना से कोलकात ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली, मुंबई और पुणे से आने वाली ट्रेनें फुल, यात्रियों से खचाखच भरा पटना रेलवे स्टेशन (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Train Seat Availability दशहरे के मौके पर देश के प्रमुख शहरों से आने वाली ट्रेनें हाउसफुल चल रही हैं। दिल्ली से आने वाली अधिसंख्य ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं है। यही हाल मुंबई से आने वाली ट्रेन का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुणे एवं सिकंदराबाद से आने वाली ट्रेन में भी किसी तरह लोग प्रवेश कर पा रहे हैं। पटना से जाने वाले यात्रियों की भी संख्या कम नहीं है। यहां से खुलने वाली ट्रेनें भी भरी हुई हैं। पटना से सबसे ज्यादा लोग कोलकाता जा रहे हैं। पटना से कोलकाता जाने वाली प्रत्येक ट्रेन काफी भीड़ के साथ खुल रही है।

    कब तक रहेगी ऐसी स्थिति?

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की स्थिति अगले दो से तीन दिनों तक बने रहने की उम्मीद है। उसके बाद ही बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या में थोड़ी कमी आ सकती है। रविवार को तो न केवल पटना जंक्शन बल्कि राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र स्टेशन एवं दानापुर स्टेशन पर भी काफी भीड़ रही।

    यात्रियों से खचाखच भरा पटना जंक्शन

    पटना जंक्शन पर तो भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सीढ़ी हो या प्लेटफार्म चारों तरफ लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे। जब भी दिल्ली से आने वाली कोई ट्रेन पटना जंक्शन पहुंचती पूरा प्लेटफार्म यात्रियों से खचाखच भर जाता।

    दिल्ली से आने वाले यात्री मुकेश कुमार का कहना है कि दिल्ली से ही ट्रेन में काफी भीड़ रह रही है। दिल्ली से ट्रेन खुली तो लगा की आगे चलकर कुछ राहत मिलेगी, नहीं पटना तक ट्रेन में लोग चढ़ते ही गए।

    वहीं, सुरेश कुमार यादव का कहना है कि दशहरा के मौके पर परिवार के साथ लोग घर आ रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों में आजकल भीड़ काफी बढ़ गई है। सम्पूर्ण क्रांति से आने वाले मिनाक्षी राय का कहना है कि दिल्ली में ही किसी तरह परिवार के साथ ट्रेन पर चढ़ पाई।

    ये भी पढ़ें- Chhath Special Train: दानापुर और मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और शेड्यूल

    ये भी पढ़ें- Bihar Trains: त्योहारी सीजन में बिहार की सभी ट्रेनें रिजर्व! दशहरे से लेकर छठ तक सिर्फ वेटिंग टिकट, अब तत्काल का ही सहारा